संविधान दिवस: अमृत सरोवर और शिक्षण संस्थानों में हुआ आयोजन
रिपोर्ट विनय कुमार विश्वकर्मा
*कोरिया, 26 नवंबर 2024* देशभर में हर साल 26 नवंबर को संविधान अंगीकरण की स्मृति में संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले के अमृत सरोवर स्थलों और शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान के महत्व और इसकी उद्देशिका पर प्रकाश डाला गया।
बैकुंठपुर और सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्रों के अमृत सरोवर स्थलों पर सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। नागरिकों ने सरोवर की सफाई की और संकल्प लिया कि वे संविधान की रक्षा और इसके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पटना नगर पंचायत के अमृत सरोवर सहित अन्य स्कूल-कॉलेजों, अमृत सरोवर में भी संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों, ग्रामीणों और स्वच्छता दीदियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान संविधान उद्देशिका का पाठ किया गया और इसके महत्व पर विचार साझा किए गए। छात्रों ने संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि शिक्षकों और अधिकारियों ने संविधान को लोकतंत्र का स्तंभ बताते हुए इसकी प्रेरणादायक भूमिका पर प्रकाश डाला।
पटना के अमृत सरोवर पर सफाई अभियान के साथ नागरिकों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता और संविधान दोनों की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने संविधान के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए इस आयोजन को एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद अनुभव बताया।