व्यापारियों का नुकसान ना हो इसलिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भेजा संसोधन
संवाददाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम जावरा। सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन की कनेक्टिविटी दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे से बनाने के लिए डॉ मोहन यादव की सरकार ने जावरा से उज्जैन एक नया ग्रिन फिल्ड एक्सप्रेस वे स्वीकृत किया हैं जो कि जावरा से उज्जैन तक फोरलेन बनेगा और सीधा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। हालाकि इस प्रोजेक्ट में लेबड़-नयागांव फोरलेन से निकले वर्तमान उज्जैन बायपास पर होटल ज़ोयो चौराहे से भूतेड़ा तक फ्लाय ओव्हर निकाला जाएगा। जिससे अब होटल जोयो से भूतेड़ा तक के व्यापारियों में उनके व्यापार को लेकर संकट खड़ा हो गया हैं। क्यों कि उज्जैन बायपास बनने के बाद होटल जोयो से लेकर बैगमपुरा चौराहा, हुसैन टैकरी चौराहा, धाकड़ चौराहा, लालाखेड़ा चौराहा, बहादुरपुर चौराहा से लेकर भूतेड़ा तक कई दुकानें और रहवासी क्षेत्र डेवलप हो चुका हैं। अब जब नए प्रोजेक्ट के तहत फ्लाय ओव्हर प्रस्तावित है तो इस हिस्से को समुचा व्यापार प्रभावित होगा और व्यापारियों को अपना परिवार पालने में परेशानी उठानी पड़ेगी। इसको लेकर व्यापारियों की जन संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही हैं। समिति ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय को मांग पत्र देकर गग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे को दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस तक ही बनाने की मांग करते हुए जोयो से भुतेड़ा तक के मार्ग से वर्तमान स्थिति जैसा ही रखने की मांग की है