संविधान दिवस एवं गौर जयंती पर हुआ प्रश्नोत्तरी विधा का आयोजन
रिपोर्ट – पुष्पेन्द्र रायकवार
सागर – बण्डा तहसील में शासकीय महाविद्यालय बण्डा में के सभागार में संविधान दिवस एवं डॉ0 हरि सिंह गौर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यशाला एवं संविधान विषय पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरीय का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ0 कुलदीप यादव ने संविधान की प्रस्तावना एवं कॉग्रेस के लाहौर अधिवेशन, रावी नदी के तट का इतिहास क्रिप्स मिशन इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला। डॉ0 सकवार ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों, रियासतों के एकीकरण एवं डॉ0 गौर के विभिन्न संस्मरणों का जिक्र किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 एच.आर. ठाकुर ने स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व इतिहास, संविधान निर्माण की कहानी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। व्याख्यानों के उपरांत संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा 10 विद्यार्थियों ने ऑनस्पॉट पुरस्कार भी प्राप्त किये। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 अशोक पन्या ने भारतीय संविधान को लिखने में किन-किन देशों के संविधानों का अध्ययन कर प्रेरणा प्राप्त की है। उक्त विषय पर चर्चा की। इसी कार्यक्रम में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल हुये महाविद्यालय के छात्र बृजेन्द्र राठौर का सम्मान किया गया। उन्होनें 10 नंवबर से 19 नबंवर तक बी.आई.टी. पटना में आयोजित इस राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयां संयुक्त रूप से सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ0 मृदुल सेन, डॉ0 अश्वनी दुबे, डॉ0 रश्मि प्रीति गुरू, गजराज अहिरवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार डॉ0 नितीश ओबराइन ने माना।