महाराष्ट्र में ग्रामपंचायतों का कारोबांर 18 दिसंबर से कर दिया बंद
रिपोर्ट -संजय मस्कर
सरपंच, ग्रामसेवक, कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर वही रहे हङताल पर
एक तरफ पुरानी पेंशन योजना को लेकर हड़ताल का आह्वान करने वाले सरकारी कर्मचारी संघों को समझ नहीं आ रहा है, अब सरपंच, ग्रामसेवक, कर्मचारी, ग्रामपंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है, तो सरकार की चिंता बढ़ने वाली है, प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामसेवक, कर्मचारी और कम्प्युटर ऑपरेटरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 से 20 दिसंबर तक तीन दिन की हड़ताल करने का फैसला किया है, साथ ही उन पंचायत समितियों के समक्ष आंदोलन किया जायेगा! महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी सेना के प्रदेश अधीक्षक विलास कुमारवार उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में करीब 27 हजार ग्रामपंचायतें और 60 हजार कर्मचारी हिस्सा लेंगे !
फिलहाल नागपुर में शीतकालीन सत्र चल रहा है, इसलिए विभिन्न संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर आक्रमक रुख अपना लिया है! इसीलिए कई आंदोलन नागपुर विधानभवन को प्रभावित कर रहे हैं! इसलिए कुछ सरकारी संस्थाओं ने काम बंद करने का अधिकार दे दिया है ! इसी तरह, अखिल भारतीय सरपंच, महाराष्ट्र राज्य ग्राम पंचायत कार्यकर्ता सेना, महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक संघ, ग्राम रोजगार सेवक संघ, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ आदि ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आज से तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। इसके चलते संभावना है कि आज से प्रदेश में ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप हो जाएगा।
ये हैं प्रमुख मांगें !
बकाया मानदेय का भुगतान करें, सरपंच, उपसरपंच
पारिश्रमिक में पर्याप्त वृद्धि होनी चाहिए,
पारिश्रमिक का शत-प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।
अकारण छँटनी किये गये ग्राम रोजगार सेवकों को बहाल किया जाये।
ग्राम पंचायत कर्मचारियों को नगरपालिका और जिला परिषद कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाना चाहिए।
पेंशन लगाओ और ग्रेच्युटी लगाओ,
ईपीएफ कार्यालय में भविष्य निधि राशि जमा करना,
इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांगों को लेकर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें 18 से 20 दिसंबर तक तीन दिवसीय बंद रखेंगी !
इस राज्यव्यापी हड़ताल में अखिल भारतीय सरपंच परिषद, महाराष्ट्र राज्य ग्राम सेवक संघ, महाराष्ट्र राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर्स एसोसिएशन, ग्राम पंचायत कामगार सेना सहित ग्राम ठेला चलाने वाले सभी संगठन शामिल हुए हैं ! महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कामगार सेना के प्रदेश अधीक्षक विलास कुमारवार उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के बंद के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं तो महाराष्ट्र राज्य ग्राम पंचायत कामगार सेना के प्रदेश अधीक्षक विलास कुमारवार संघर्ष करेंगे, इसलिए इस हड़ताल का असर ग्रामीण इलाकों पर पड़ने की आशंका है !