वाहनों की पीयूसी की जांच कर 28 हजार 500 रुपए का शमन शुल्क वसूला
रिपोर्टर रविन्द्र परमार
*देवास -* जिले में संचालित होने वाली वाहनों की पीयूसी की सघन जांच के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा एवं परिवहन दल द्वारा व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक वाहनों, स्कूल बसों, मैजिक वाहनों तथा अन्य वाहनों की जांच की गई। कार्यवाही में लगभग 75 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 12 वाहनों के विरूद्ध पीयूसी के चालान बनाए जाकर 24 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया तथा एक अन्य वाहन पर 4 हजार 500 रुपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। इस प्रकार आज की गई कार्यवाही से 28 हजार 500 रुपये शासकीय राजस्व शमन शुल्क के रूप में अर्जित किया गया। वाहनों की जांच कार्यवाही के दौरान स्कूल बसों को भी चेक किया गया जिसमें एक आदर्श स्कूल उज्जैन की बस बिना परमिट संचालित होते पाए जाने पर जप्त की गई। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।