जिया जैन ने किया यूनिवर्सिटी टॉप वर्ष 2024 की परीक्षा में बीएससी में रही प्रथम
रिपोर्ट वीरेंद्र विश्वकर्मा
पठारी । नगर की छात्रा जिया जैन ने हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से वर्ष 2024 की परीक्षा में बीएससी में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया है।
विकास 26 नवंबर को गौर समाधि प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के द्वारा उसे गौर सम्मान से सम्मानित किया गया है। जिया जैन पठारी में जयकुमार जैन नमिता जैन भाईजी परिवार की पुत्री है। जिया जैन ने कक्षा 12वीं पठारी से करने के बाद सागर यूनिवर्सिटी से गणित संकाय में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है। जिया जैन ने बताया कि बीएससी करने के बाद वह पीएससी की तैयारी करेंगी। जिया की इस सफलता पर परिजनों एवं शुभचिंतको ने शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।