महिलाओं के गले से आभूषण छीनने वाले 4 बदमाश समेत सुनार गिरफ्तार
रिपोर्ट युनूस खतीब
16 लाख 30 हजार के आभूषण जब्त, क्राइम ब्रांच-4 की बड़ी कामयाबी.
चिचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच स्क्वाड 4 ने उन चोरों को गिरफ्तार किया है जो महिला राहगीरों के गले से सोने के गहने छीनकर अपने बिचौलिए के जरिए सुनार को बेचने का काम करते थे। गहने, एक मोटरसाइकिल समेत पुलिस ने 16 लाख 30 हजार रुपये कीमत का माल जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम आनंद सुनील सालुंखे उर्फ लोहार उम्र 19, निवासी खड़की श्मशान के पास, अक्षय अशोक मुरकुटे उम्र 31, मुंजाबा वस्ती धनोरी, धीरज गोपाल गवली उम्र 31 गवलीवाड़ी, खड़की, गणपत जवाहरलाल शर्मा उम्र 44, मांगल्य सोसायटी, खडकी, दर्शन रमेश पारिख उम्र 32, गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम हैं और पुलिस खड़की निवासी महादेव उर्फ महाद्या उर्फ अजय गौतम थोरात की तलाश कर रही है।
70-80 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला
पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शहर में चेन स्नैचिंग का अपराध बढ़ने के कारण पुलिस टीम जांच कर रही थी। करीब 70 से 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद पुलिस को पता चला कि चोर खड़की की तरफ से आ रहे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आनंद सालुंखे को हिरासत में लिया और पूछताछ की। फरार आरोपियों ने महादेव उर्फ महाद्या उर्फ अजय थोराट की मदद से ये अपराध करना कबूल किया। उसने यह भी स्वीकार किया कि चोरी के आभूषण उसने अक्षय मुरकुटे और धीरज गवली के माध्यम से सुनार गणपत शर्मा और दर्शन पारिख को बेचे थे। इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से पिंपरी चिंचवड़ और पुणे इलाके में हुई 14 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी आनंद सालुंखे, धीरज गवली और महादेव थोरात शाति अपराधी हैं और उन पर पुणे, पिंपरी चिंचवड़ इलाके में मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई करने वाली टीम
यह कार्रवाई पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, उपायुक्त डॉ. संजय शिंदे, अतिरिक्त आयुक्त वसंत परदेशी, उपायुक्त (अपराध) स्वप्ना गोरे, सहायक आयुक्त सतीश माने, बालासाहेब कोपनेर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा इकाई 4 के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष पाटिल, सहायक निरीक्षक सिद्धनाथ बाबर, उप निरीक्षक गणेश रायकर, अबासाहेब किरनले, सहायक सब इंस्पेक्टर नारायण जाधव, संजय गवारे, दादा पवार, आदिनाथ मिसाल, हवलदार प्रवीण देवले, तुषार शेटे, मोहम्मद गौस नदाफ, सुरेश जयभाये, रोहिदास अडे, नायक वासुदेव मुंडे, सुनील गुट्टे, शिपाई प्रशांत सईद, धनाजी शिंदे, गोविंद चव्हाण, सुखदेव गवांडे की टीम ने की।