जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम सदगुंवा में हुआ संपन्न
रिपोर्टर सलमान खान
113 से अधिक रक्त वीरों ने रक्तदान कर रचा इतिहास
दबंग केसरी पथरिया, रक्तदान के प्रति लोगों का बढ़ता उत्साह आज सदगुंवा उपस्वास्थ्य केंद्र में देखा गया जब मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी के आव्हान पर ग्राम वाशियो, नगर वाशियो, सामाजिक समितियों के लिए आग्रह किया गया था जिसके फलस्वरूप सदगुंवा उप स्वास्थ्य केंद्र में आज रक्तदान को लेकर अति उत्साह देखा गया लगभग 03 बजे तक 100 लोगों ने प्रसन्नता के साथ रक्तदान किया। रक्त दान महादान कार्यक्रम के आयोजन में जिला कलेक्टर सुधीर कोचर, जिला सीईओ अर्पित वर्मा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश जैन, नायब तहसीलदार, प्रभारी एस डी ओ , डी एच ओ रीता चटर्जी, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजकुमार पटेल, रक्तवीर दीपक जैन, मानव अधिकार सुरक्षा संगठन, युवा मोर्चा, एम आर यूनियन, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया
जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओ की भी इस आयोजन में विशिष्ट भूमिका रही व सामाजिक व्यक्ति सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर एवं सीईओ, सीएचएमओ ने अस्पताल का अवलोकन किया जिसमें व्यवस्थाओं और स्वक्षता एवं गार्डन की प्रशंसा के साथ ही डॉक्टर त्रिपाठी के निवेदन अस्पताल की बाउंड्री वाल एवं सीवेज सिस्टम सुधार की मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए जनपद सीईओ को फोन पर निर्देशित किया जिसके फलस्वरूप जनपद एसडीओ राम भरत कटारे ने मुआयना कर कार्य योजना बनाई।
गौरतलब हो तो 2 बार कायाकल्प अवॉर्ड से भी उप स्वास्थ्य केंद्र सदगुंवा अस्पताल को नवाजा जा चुका है साथ ही इस वर्ष भी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड है स्वास्थ्य केंद्र। कार्यक्रम संचालन में डॉक्टर शशिकांत पटेल, डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर हेमंत बहेरिया, डॉक्टर प्रशांत सोनी समेत फार्मासिस्ट सतीश विश्वकर्मा सहित पूरे मेडिकल स्टॉफ की सराहनीय सेवाओं की पुरजोर प्रशंसा की गई। साथ ही कलेक्टर साहब ने कार्यक्रम से निकलते समय फरियादियों की समस्या सुनी और तत्काल निवारण हेतु सचिव के लिए आदेशित किया।