बजाज पावर प्लांट की राख बन रही जी का जंजाल

रिपोर्ट/अंचल साहू
उत्तर प्रदेश ललितपुर बुरागांव चिगलौआ मैं बना बजाज पावर प्लांट की निकलने वाली दूसित राख राख से भरे डंपर दिन-रात मचाए रहते हैं धमाचौकड़ी लोगों को रोड पर चलना हो रहा मुस्किल दिन रात उड़ती राख लोगों के जीवन में कोई जहर घोलने से कम साबित नहीं हो रही है बड़ी संख्या में लोगों को बीमार होने का सता रहा डर क्योंकि अनेकों बीमारियों से जूझ रहे हैं तो वही कुछ लोग पैसे की लालच में पुराई के नाम पर निजी स्वारत के चलते जहरीली राख को अपने आसपास डलवा लेते हैं और जगह-जगह धरती माता का सीना चीरकर भारी मात्रा में डाली जा रही दूषित राख जगह-जगह जनरेशन कंपनी वालों ने भारी मात्रा में दबंग एजेंट तैयार कर रखे हैं जो कि हर जगह वह लोकल के ही होते हैं जिससे अपनी खासी पकड़ रखने का खोप दिखाते और हर जगह उनकी साठगांठ भी चलती है जिससे आम नागरिक तो क्या कोई भी कुछ कहने की हिम्मत भी नहीं कर पाता और दबंग एजेंट को तो केवल अपनी कमीशन के लिए कर रहे काम उन्हें किसी के जीवन से कुछ लेना देना नहीं है जिससे जनरेशन कंपनी वालों के हौसले बुलंद है और जगह-जगह भारी मात्रा में फेंकी जा रही राख लोगों का मानना है कि जीवन जीने की उम्र हो रही कम बच्चों से लेकर सभी पर इसका भारी असर पड़ रहा है और गंभीर बीमारियां हो रही है और भारी मात्रा में बीमारियों का सता रहा लोगों को डर बना चिंता का विषय आखिर इस पर कब लगाम लगाई जाएगी ऐसा ही चलाता रहा तो क्या होगा फिलहाल बानपुर क्षेत्र में जगह-जगह अधिक मात्रा में डाली जा रही राख शासन प्रशासन की कार्यवाही का नहीं दिख रहा कोई असर।