कलश यात्रा के बाद श्रीमद भागवत कथा गिर्रा में प्रारम्भ

रिपोर्ट पनमेश्वर साहू
पलारी। विकासखंड पलारी के ग्राम गिर्रा में आज से श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुआ जिसमें आचार्य श्री पूर्णेन्द्र पांडेय महाराज (गोलू महाराज) ससहा वाले द्वारा पावन कथा 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 4 जनवरी को प्रसाद वितरणका आयोजन किया जायेगा। कथावाचक आचार्य के आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं भक्तों द्वारा पुष्पों की माला और आरती उतारकर पूज्य महाराज श्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रथम दिवस से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में माताओं-बहनों और भाई-बंधुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में राधे राधे के जोर—जोर से जयकारे लगाए गए।
बड़ी संख्या में माताएं-बहनें नज़र आ रहीं थी। कलश यात्रा पीपल चौक से शुरुआत हुई और मुख्य मार्गों से होकर महामाया देवी मंदिर में पहुंची और वापस कथा स्थल पर समाप्त हुई, वहां इस भव्य यात्रा को देखने के लिये लोग थम गये। यात्रा के पश्चात पूज्य महाराज भक्तों को प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ हुवा
जिसमें बरातू हिम्मतलाल ,गणेशराम, दौवाराम,जनकराम साहू, घनश्याम, भुवनलाल,भरतलाल,वीरेंद्रकुमार, ठाकुर राम, गोविंद, देवकुमार, हेमंत, झालूराम,उमेश साहू भूषणलाल,दीपेश, धनंजय, जेपी साहू, मूलचंद ,आशीष, सोंनु, कपिल, ऋषभ, देवेश, खुशबू, मयंक ,हर्षित निधि ,देविका,चंचल,योगिता विनायक ,राघवेंद्र ,नागेंद्र , योगेंद्र अंजनी अंकित एवं समस्त ग्रामवासी गिर्रा के लोग शामिल हुये।