शाहजहांपुर: पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गोली लगने से घायल, सिपाही भी जख्मी
संवादाता रुशन अहमद
शाहजहांपुर। रोजा क्षेत्र में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक आरोपी तसव्वर के पैर में गोली लग गई, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गया। वहीं, दूसरे आरोपी लंकुश के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
रोजा क्षेत्र की एक छात्रा कोचिंग पढ़ने जा रही थी, तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया। आरोप है कि तसव्वर और लंकुश ने दुष्कर्म किया, जबकि तीसरे आरोपी कुंवरपाल ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इस जघन्य अपराध के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कैसे हुई मुठभेड़?
सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इलाके में छिपे हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे तसव्वर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान एक सिपाही के पैर में भी गोली लगी, जबकि लंकुश भागने के प्रयास में गिरकर घायल हो गया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार तीसरे आरोपी कुंवरपाल की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।