भानपुरा मे गुर्जर समाज द्वारा आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान का 1113 जयंती पर चल समारोह निकाला जाएगा।
रिपोर्ट गोवर्धन लाल माली
आज दिनांक 4/12/2025 को भगवान् देव नारायण का चल समारोह गुर्जर समाज द्वारा संचालित किया जा रहा है, प्रातः काल से ही देव नारायण उत्सव समिति भानपुरा द्वारा चल समारोह की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
मंदिर के प्रांगण मे चल समारोह में शामिल होने वाले कार्य में समिति द्वारा कलश, ध्वज, अश्व, रोही,की बोली लगाई जायेगी,। तत्पश्चात् देव नारायण उत्सव समिति द्वारा मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा, इस कार्यक्रम को लेकर गुर्जर मोहल्ला निवासी में बड़ा उत्सव देखने को मिल रहा है, समाज की महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाया जायेगा, सभी समाज बन्धु का सह भोज, महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा, गुर्जर मोहल्ला को विद्युत् सज सज्जा से प्रकाश माय किया गया,।
गुर्जर समाज द्वारा सभी समाज को आमंत्रित किया गया है ,यह एक गुर्जर समाज द्वारा अनोखी पहल है, समाज की कुरीतियों पर अंकुश लगा जा रहा है, भानपुरा नगर में इस कार्य क्रम की प्रशंसा की जारही है,