मां मेंकल सेवा संस्थामां के द्वारानर्मदा जयंती महोत्सव
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर मां मेकल सेवा संस्था का आयोजित मां नर्मदा जयंती महोत्सव का सोमवार को पांचवा दिन रहा। आचार्य पंडित गिरिजाशंकर अत्रे और पंडित विनय अत्रे के नेतृत्व में 108 दीपों से मां नर्मदा की महाआरती की गई। हजारों श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की।कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी ने समां बांध दिया, जिससे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया। आरती के बाद संगीतमय नर्मदाष्टक का आयोजन किया गया। उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालुओं ने तालियों से साथ दिया।
नर्मदा संरक्षण की पहल करते हुए, मां नर्मदा परिचर्चा समिति ने एक पहल की। श्रद्धालुओं को आटे से बने दीपक जलाने के लिए प्रेरित किया, जो न केवल प्रदूषण को कम करेंगे बल्कि जलीय जीवों के लिए भोजन का भी काम करेंगे। मंगलवार को महोत्सव का समापन धूमधाम से होगा। दोपहर 12 बजे विशेष महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।