त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर टांगिया से जानलेवा हमला हुआ
रिपोर्ट जयंत पाण्डेय
गौरेला पेंड्रा मरवाही में त्रिस्तरी पंचायती चुनाव क्षेत्र क्रमांक 5 के निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर नशे की हालत में गांव के व्यक्ति दुर्गेश कश्यप ने उन पर टांगिया से जानलेवा हमला किया।
मामला ग्राम पंचायत पतगवा का है जहां सोमवार शाम निर्दली प्रत्याशी रत्नेश तिवारी अपनी चुनावी मीटिंग के बाद नशे अपने सहयोगियों के साथ थे तभी नशे की हालत में ग्राम के एक व्यक्ति ने टांगिया से उनपर किया।
मिली जानकारी के अनुसार रत्नेश तिवारी जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 5 से निर्दली प्रत्याशी हैं जिन पर पुरानी रंजिश को ले के आरोपी दुर्गेश कश्यप ने नशे की हालत में मौके पर टांगिया ले कर पहुंचा और उनपर हमला करने का प्रयास किया उनके वाहन को पहुंचाया नुकसान
पतगवा के पटेल मोहल्ले में रहने वाले रत्नेश अपने समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा में लगे हुए थे तभी अचानक से नशे में धुत्त आरोपी दुर्गेश कश्यप प्रत्याशी रत्नेश से गली गलौज करते हुए वाहन में तोड़ फोड कर स्कूटी को नुकसान पहुंचाया। जिस स्कूटी को नुकसान पहुंचा उसपर रत्नेश तिवारी का भतीजा बैठा हुआ था। मौके पर उपस्थित लोगों अपनी समझ से आरोपी को पकड़ कर हाथ से टांगिया छुड़ाया जिससे कि बड़ा हादसा होने से टला।
चुनावी हिंसा होने से ग्रामीण क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है जिसके बाद आरोपी को पेंड्रा पुलिस ने पकड़ कर FIR दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।