एटीएम कार्ड दिनदहाड़े उचक्का लेकर भाग निकला
रिपोर्टर सतीश सिंह
गैपुरा। जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ बाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा के एटीएम में मंगलवार को 11 बजे दिन में एटीएम कार्ड की उचक्कागिरी कर पल्सर बाइक से युवक भाग निकला। बैंक के गेट पर तैनात दो पुलिस वाले आपस में बातचीत में ही उलझे रहे।हरगढ़ बाजार निवासी रसीले गुप्ता पुत्र स्व० शीतला प्रसाद बैंक शाखा के गेट के बगल स्थित एटीएम मशीन में जैसे ही कार्ड लगाया हेलमेट लगाए एक युवक पास आकर खड़ा हो गया। रसीले गुप्ता ने बताया कि कोड नंबर पढ़ने के बाद उसने कहा तुम्हारा नंबर कैंसिल हो गया। तब तक पूनम मौर्या नाम का दूसरा कार्ड पकड़ाने के बाद बाहर खड़ी पल्सर बाइक से जिगना की ओर भाग निकला। घटना के शिकार युवक ने दो किलोमीटर दूर नएपुर चौराहे तक पीछा किया। फिर वापस लौटकर शाखा प्रबंधक रीतेश कुमार से एटीएम ब्लाक करने की गुहार लगाई। प्रबंधक ने तत्काल एटीएम ब्लाक कर दिया। रसीले गुप्ता ने बताया कि एटीएम में कुल 50 हजार रुपये थे। सीसीटीवी कैमरे में हेलमेट लगाया युवक एटीएम के अंदर नजर आ रहा है। ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने बताया कि पीड़ित युवक ने शोर मचाया होता तो पकड़ लेते।प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।