Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

67 गांवों में एक आर आई ओर 25 पटवारी जबकि , तीन वृत्त में बटी है नईसराय तहसील

रिपोर्ट हारून खान कुरेशी

नई सराय तहसील का गठन 15 अगस्त 2013 को हुआ था गठन के समय नई सराय तहसील में 67 गांव जोड़े गए प्रथम तहसीलदार के रूप में नन्ने सिंह कुशवाह हुए ओर नई सराय ग्राम पंचायत भवन में संचालन किया जाने लगा कुछ समय स्टाप और आवश्यक सुविधाओं के अभाव में संचालन होती रही मगर चंद वर्षो बाद तहसील का नवीन भवन डुंगॉसरा रोड पर बनकर तैयार हुआ और तहसील का संचालन नवीन भवन किया गया, नई सराय तहसील का विस्तार करते हुये तीन वृत्त बनाए गए जिसमें एक वृत्त नई सराय , दूसरा अमरोद सिंगरना ,व तीसरा वृत महिदपुर बना, तहसील का विस्तार हो जाने के साथ , वृत्त प्रभारी के रूप में एक प्रभारी तहसीलदार 2 नायव तहसीलदार नियुक्त है नई सराय तहसील में वृत्त के साथ प्रभारी तहसीलदार लक्ष्मी प्रसाद को बनाया गया तो अमरोद सिंगरना वृत का प्रभारी नवांगत तहसीलदार सत्यप्रकाश शुक्ला को बनाया बही वृत तीन महिदपुर का प्रभारी अरुण सिंह गुर्जर को बनाया गया ,

67 गांव,25 पटवारी पर 1 आर आई………..

नई सराय तहसील दिनों दिन तरक्की करती जा रही है ओर तहसील का विस्तार होता जा रहा 25 पटवारी 27 हल्का तीन वृत्त पर एक मात्र आर आई सुरेन्द्र सिंह यादव है पहले नई सराय तहसील पर 2 आर आई थे एक का ट्रांसफर हो जाने के बाद एकमात्र सुरेन्द्र सिंह यादव रह गए सबसे बड़ी बिडम्बना है कि तीन वृत होने के कारण एक आर आई को काम करने में परेशानी उठानी पड़ती है जिला प्रशासन को पता होने के बात भी ऒर आर आई कि व्यवस्था नही की

बड़ी तहसील भ्रत्त एक ………….

नई सराय तहसील जिले की सबसे बड़ी तहसील है मगर बड़ी तहसील होने के साथ एक भ्रत्त है एक मात्र भ्रत्त के कारण कई कामो से ईशागढ, अशोकनगर आना जाना लगा रहता है तहसील के विस्तार होने के साथ कुछ स्टाप की आज भी कमी है प्रशासन चाहे तो तहसील में शेष स्टाप की कमी को पूरा करा सकती है इस समय नई सराय तहसील में एक मात्र भ्रत्त चंद्रेश बौद्ध है

तीन वृत में किस किस गाँव को बनाया पटवारी हल्का……..

नई सराय तहसील के 67 गाँवो में से 27 पटवारी हल्का बनाए गए है इन पटवारी हल्को में घुरवार कला, रांवसर जागीर, अखाई घाट, पोरुखेड़ी, कालवाग , भैसा, डुंगॉसरा, देपालखेड़ी, रुसल्ला बुजुर्ग, नई सराय, छापर ,मेहमूदा ,ज्ञानपुर, कांकडा, बीसोर , सीहोर, अमरोद सिंगरना, सिंगाखेड़ी, कडेसरा, अजलेश्वर, घटावदा, पिपरोल, मढ़ी महिदपुर, कुरायला ,संदोह और देरखा सामिल है बात करे इन पटवारी हल्कों की तो तीन व्रतों में नई सराय वृत 1 पर घुरवार कला पटवारी तरुणा शिवहरे, रांवसर जागीर पटवारी पूजा रघुवंशी , अखाई घाट रजनीश पारासर, पौरुखेड़ी, सरिता कुशवाह ,कालावाग राकेश कुजूर ,भैंसा, व नई सराय ब्रजभान माहौर, डुंगॉसरा अविनाश रघुवंशी, देपालखेड़ी राहुल भिलाला, रुसल्ला बुजुर्ग सरवन रघुवंशी सामिल किया गया है बही बात करे वृत 2 की तो अमरोद सिंगरना वृत्त में पटवारी हल्का छापर रमाकांत पालीवाल , मेहमूदा विक्रांत भोंसले ,ज्ञानपुर राहुल शर्मा, विसोर कृष्णा रघुवंशी, कांकड़ा गोरी रघुवंशी , सीहोर राकेश भार्गव, अमरोद सिंगरना आंनद यादव सिंगाखेड़ी हिमानी रोनिया को शामिल किया गया है ओर वृत्त 3 महिदपुर में कडेसरा राजकुमार रघुवंशी ,अजलेश्वर लक्ष्मी जाटव घटावदा शैलेन्द्र नायक ,पिपरोल रामवीर यादव ,मढ़ी महिदपुर लक्ष्मी जाटव ,महिदपुर सुनील साहू ,कुरायला गुरजीत कौर ,सांदोह राजकुमार रघुवंशी ,देरखा अंजली गोयल को सामिल किया गया है इस तरह वृत्त 1 में 12 पटवारी हल्का ,वृत्त 2 में 6 व वृत्त 3 में 9 पटवारी हल्का सामिल है

किस वृत का किस बाबू को बनाया रीडर………..

नई सराय तहसील का विस्तार होने के साथ वृत्तो का बटवारा करने के साथ रीडर बाबूओं का भी बटवारा हो गया है इस तरह वृत्त 1 का रीडर अंकित यादव ,सहायक रीडर लल्लू कुशवाह , वृत 2 का रीडर अभय मुदगल, व वृत्त तीन का रीडर दुर्गेश कुमार को बनाया गया है तरह निर्वाचन शाखा अर्जुन रघुवंशी के साथ आवक ,जावक ओर अन्य शाखा का प्रभारी रीडर रितिक जमरे को बनाया गया

क्षेत्र की जनता का क्या कहना……….

नई सराय तहसील में तीन तहसीलदार होने साथ वृत्तों के बटवारा होने से काम अधिक समय तक पेंडिंग नही रहेगा ,किसानों की समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में हो जाया करेगा हारून खान समाजसेवी , राजेश यादव का कहना है जिस तरह से तहसील का विस्तार हुआ है वृत्तों का बटवारा हुआ है बैसे ही प्रशासन नई सराय तहसील पर एक ओर आर आई भेज दे तो आर आई का काम दो भागों में वट जायेगा

एक पटवारी है नई सराय तहसील अटेज़ ………

नई सराय तहसील में ऑफीस के काम काज की अधिकता के कारण एक पटवारी रुवी कंकर को नियमानुसार अटेज़ कर रखा है जो कि ऑफिस का कामकाज़ देखती भी

इनका कहना है…….

पहले से बेहतर काम काज नई सराय तहसील का चल रहा है ओर जो कुछ कमी है बह भी पूरी होने की संभावना है

भा,जा,पा मण्डल अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह रघुवंशी नई सराय

अभी बहुत विस्तार होना है हमारी टीम बार बार पत्र के माध्यम से नई सराय को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रही है

अनूप सिंह रघुवंशी पूर्व जनपद अध्यक्ष नई सराय

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!