खरगोन पुलिस ने किया 25,000/- रुपये के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट रवि रोकड़े
शातिर आरोपीयान
(1) विक्रम पिता फूलसिंह भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम सादडबन
(2) रामसिंह पिता नाना जी ओसवाल जाति भील उम्र 33 साल निवासी सादडबन
(3) सुरेश पिता बालसिंह मेवाडे जाति भील उम्र 28 साल निवासी सादडबन
(4) चुनिया उर्फ चुन्नीलाल पिता सरदार उर्फ प्रताप मेवाडे जाति भील उम्र 23 साल निवासी सादडबन
(5) कैलाश पिता रामा परमार उम्र 32 साल निवासी सादडबन
को बलकवाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
• *आरोपी पर थाना बलकवाड़ा मे कुल 02 अपराध व थाना कसरावद पर कुल 07 चोरी के अपराध है पंजीबद्ध*
• *थाना बलकवाड़ा व थाना कसरावद ने संयुक्त कार्यवाही कर आरोपीयों को किया गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था । । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बलकवाड़ा व थाना कसरावद की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर 25,000/- रुपये के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 04.02.25 को थाना बलकवाड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना क्षेत्र कसरावद व थाना बलकवाडा मे वर्ष 2023 से चोरी के प्रकरण मे फरार चल रहे आरोपीयान (1) विक्रम पिता फूलसिंह
भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम सादडबन
(2) रामसिंह पिता नाना जी ओसवाल जाति भील उम्र 33 साल निवासी सादडबन
(3) सुरेश पिता बालसिंह मेवाडे जाति भील उम्र 28 साल निवासी सादडबन
(4) चुनिया उर्फ चुन्नीलाल पिता सरदार उर्फ प्रताप मेवाडे जाति भील उम्र 23 साल निवासी सादडबन
(5) कैलाश पिता रामा परमार उम्र 32 साल निवासी सादडबन
सभी अपने अपने घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये हुए है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया जिनके निर्देशन मे थाना बलकवाडा, थाना कसरावद,चौकी खलटका एवं चौकी खामखेड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम सादडबन मे घेराबंदी कर दबिश दी व 09प्रकरणों मे फरार कुल 25,000/- रुपये के इनामी आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*सभी आरोपीयान के आपराधिक रिकार्ड*
स.क्र. थाना अपराध क्रमांक धारा
1. . बलकवाडा 204/23 , 379 411 एवं 413 भादवि
2. बलकवाडा 219/23 379 411 एवं 413 भादवि
3.कसरावद 35/23 379 411 एवं 413 भादवि
4. कसरावद 180/23 379 411 एवं 413 भादवि
5. कसरावद 194/23 379 411 एवं 413 भादवि
6.. कसरावद 200/23 379 411 एवं 413 भादवि
7. कसरावद 215/23 379 411 एवं 413 भादवि
8. कसरावद 217/23 379 411 एवं 413 भादवि
9. कसरावद 55/23 , 379 भादवि
*पुलिस टीम -*
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना बलकवाड़ा से थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक रितेश यादव , चौकी प्रभारी खलटाका उनि राजेन्द्र अवास्या ,सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि अशोक नैयर ,प्रधान आर अखिलेश भूरिया आर 798 नीरज यादव,आर 269 पंकज , आर 460 राकेश , आर 655 विकास ,आर 482 प्रवीण , आरक्षक देवी सिंह चौहान,आरक्षक साहिल सेन,थाना कसरावद से थाना प्रभारी निरीक्षक कसरावद राजेन्द्र बर्मन, चौकी प्रभारी खामखेड़ा उनि पप्पू मौर्य, स उ नि बाबूलाल वास्कले,प्रधान आरक्षक,मनोज कुशवाहा, प्रधान आरक्षक संजय यादव ,आरक्षक जितेंद्र बधेल आर महेंद्र आरक्षक 497 ,सचिन सिंह परिहार सैनिक सुमित सेन एवं सायबर सेल से आर अभिलाष डोंगरे आरक्षक घनश्याम गोयल का विशेष योगदान रहा ।