मलाजपुर की गुरू साहब देव बाबा की समाधी पर लगा भूतो का मेला चार बढाया मेला
पत्रकार रामसिंग यादव
चिचोली के पास मलाजपुर गाव मे विगत चार सौ वर्षो से संत गुरू साहब देव महाराज की समाधी स्थल पर भव्य मेला लगता है जिनकी सेवा मे लगातार संत चन्द्र चूड सिंह जी लगातार करते चले आ रहे है यह मेला पौष पुर्णिमा से बसंत पंचमी तक लगता है जिसकी देखरेज जनपद पंचायत चिचोली और मेला समिती मलाजपुर दवरा की जा रही है यहा बैतूल जिले सहित विभिन्न राज्यो से भक्त आकर अपनी मनोकामना मागंते जो पुरी होने तौलदान हवन पुजन भोज भंडारा सहित पुनित कार्य करते है खास तौर पर सभी जगह भूतो का मेला नाम से प्रसिद्ध लोग आकर फेरी लगाने और कुण्ड स्नान कराने से भूत भाग जाते है भक्त किसन यादव कहते कि गूरू साहब देव महाराज की जिवित समाधी पर भूत प्रेत से गृहित लोग संतान प्राप्ति सर्प बिच्छू काटने वाले तथा अन्य शारिरिक बिमारीयो ग्रसित लोग आकर पूजन पाठ कर बंधारा घाट स्नान करने और मात्र समाधी के चक्कर लगाने से स्वास्थ्य होकर जाते है भूत प्रेत से ग्रसित लोग समाधी स्थल पर डरावनी आवाजे निकालते चिल्लाते साफ नजर आते है जिनको परिजन पकड़कर समाधी के भ्रमण कराते रहते है समिती की अध्यक्ष पुष्पा कान्ति लाल यादव ने बताया कि देश मे प्रसिद्ध मलाजपुर का गुरू साहब देव महाराज का यह मेला एक माह चलता है सब अपनी अपनी मनोकामना लेकर आते है गुरू महाराज पुरी करते है ग्राम के सरपंच अनिता दर्शन दास कहते है मेला मे बडी संख्या मे भक्त आते है और माथा टेककर मन्नत मागंते है और पुरी होती है धार्मिक अनुष्ठान करते है
क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने कहा इस समाधी स्थल पर माथा टेकने से अपनी मुरादे पुरी होती है मेला समिति दवरा मेला बंसत पंचमी तक होता पर दो दिनो का बसंत पंचमी पर्व होने पर चार दिवसीय मेला बढाया है