नगर परिषद बनगवां ने केरहाधाम मेला स्थल में कराई साफ सफाई
शिवलखन शुक्ला
शहडोल अनुपपुर/राजनगर। केरहा धाम में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर लगने वाले दो दिवसीय मेले को लेकर समिति के लोगों द्वारा साफ, सफाई के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से बात कि गई थी। जहाँ नगर परिषद बनगवां (राजनगर) मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते, अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह के द्वारा सफाई मित्रों के साथ केरहाधाम मंदिर परिषद व मेला ग्राउंड में उपस्थित होकर साफ सफाई की ब्यवस्था कराई गयी। मेले में आने जाने वाले लोगों को दिक्कतो का सामना न करना पड़े। नगर के लोगों का मानना है, कि यहां पानी का प्राकृतिक कुंड काफी लोकप्रिय है। आसपास के क्षेत्र से सभी लोग इस कुंड से पीने हेतु प्रतिदिन हजारों लीटर पानी ले जाते हैं। जिसके कारण यह स्थान लोकप्रिय हो रहा है। केरहा धाम में भगवान भोलेनाथ की मंदिर तथा शनि महाराज एवं बजरंगबली का भी मंदिर है। जिससे भक्तों का पूजा हेतु आना जाना लगा रहता है। जहाँ पर भक्तजनों द्वारा समय-समय पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। विगत कई वर्षों से अब यहां दो दिवसीय मेला लगने लगा है। जिससे यह जगह अब काफी सुंदर है। मेला आयोजन समिति द्वारा सभी नगर वासियों सहित ब्यापारियों से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेला सफल बनाये।