मां नर्मदा प्राकट्योत्सव पर नगर में निकली भव्य चुनरी यात्रा
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा धार रोड स्थित बाल सिद्ध हनुमान शनि मंदिर आश्रम से प्रारंभ हुई। यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से पैदल होते हुए मान नदी तट पहुंची जहां से वाहनों के द्वारा खलघाट रवाना हुई।
संत भरतदास त्यागी महाराज के मार्गदर्शन में निकली इस यात्रा में सर्वधर्म समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आश्रम के भक्त राजू सोनी के अनुसार यात्रा धार्मिक भजनों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए करीब 5 किलोमीटर तक चली।
संत भरतदास त्यागी महाराज ने बताया कि नर्मदा जयंती की उदया तिथि पर नदी में स्नान करना विशेष शुभ माना जाता है। उनके अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से घर-परिवार में खुशहाली आती है और जीवन में सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं। मनावर से 40 किलोमीटर दूर खलघाट में मां नर्मदा के पावन तट पर विशेष आयोजन किया जाएगा। जहां 11 हजार आटे के दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे और 11 सौ मीटर लंबी चुनरी मां नर्मदा को अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर शहर और आसपास के ग्रामीणों ने खलघाट पहुंचकर मां नर्मदा में डूपकी लगाकर स्नान किया। यात्रा का नगरवासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।