08 फरवरी को होगा आर्ट लिट्रेचर एवं फिल्म फेस्टिवल
संवाददाता -विजय कुमार जैन मित्तल
कुणाल शुक्ला एवं प्रिती उपाध्याय शुक्ला के नेतृत्व में किया जाएगा आयोजन
बालोद। दल्लीराजहरा।
आगामी 08 फरवरी 2025 दिन शनिवार को होगा बहुत ही भव्य रूप में आर्ट, लिट्रेचर एवं फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जहां पर सभी भाषाओं की फिल्मों को आमंत्रित किया गया है साथ ही सुबह से शाम तक आर्ट लिट्रेचर एवं फिल्म फेस्टिवल का कार्यक्रम समय के अनुसार किया जाएगा। आर्ट लिट्रेचर एवं फिल्म फेस्टिवल के संयोजक कुणाल शुक्ला एवं प्रिती उपाध्याय शुक्ला है जिनके द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आर्ट लिट्रेचर एवं फिल्म फेस्टिवल के स्पॉन्सर माई एफ एम,राघव,ए ए एफ टी युनिवर्सिटी,नाईन एंजॉय एवं अन्य है जिनके द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई जायेगी। आर्ट लिट्रेचर एवं फिल्म फेस्टिवल संयोजक कुणाल शुक्ला एवं प्रिती उपाध्याय शुक्ला ने बताया कि आगामी कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां हो चुकी है और कुछ तैयारी अभी भी चल रही है साथ ही बताया कि कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल आटोरियम में किया जाएगा जहां पर पूरी व्यवस्था की जा रही है। फिल्म फेस्टिवल के लिए जबरदस्त साउंड सिस्टम और शानदार स्क्रीन की व्यवस्था भी की जा रही है। आर्ट लिट्रेचर एवं फिल्म फेस्टिवल संयोजक कुणाल शुक्ला एवं प्रिती उपाध्याय शुक्ला को राष्ट्रीय दैनिक अखबार दबंग केसरी के संवाददाता -विजय कुमार जैन मित्तल ने अग्रिम ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी साथ ही कहा कि आप लोगों द्वारा जो कार्यक्रम किया जाता है उसके कारण ही कलाकारों को उनकी पहचान मिल पाती है जिसके चलते समस्त कलाकारों की ओर से आपको और आपकी टीम को दिल से धन्यवाद।