नर्मदापुरम में फिर सटोरियों ने ली और एक जान युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
आईपीएल सटोरियों के आतंक से क्या रुखेगा मौत कारोबार!
भाजपा युवा नेता के संरक्षण में आईपीएल के स्टोरी
ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश, न्याय नहीं तो आंदोलन
भोपाल / नर्मदापुरम आईटीआई क्षेत्र के निवासी ने यशराज होटल में अमित दीवान ने आईपीएल के सटोरियों के भय से आत्महत्या की शरण ली आत्महत्या का कारण आईपीएल सटोरियों के दबाव सामने आ रहा हैं मृतक के पास पुलिस को तीन पत्र मिले हैं जिसमें धमकी से मौत का कारण माना जा रहा। सोसाइटी नोट के पन्ने पर मृत्यु से पूर्व, अपनी बहन को संबोधित करते हुए अमित ने इन पत्रों में जो कुछ लिखा वह आत्महत्या करने का कारण प्रमुख हो सकता है। वैसे तो नर्मदापुरम में आईपीएल सट्टेबाजी के दल-दल में नई पीड़ी के बच्चे जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में फसते जा रहे है। आईपीएल के स्टोरी पहले बच्चों को लालच दे कर फसाते है और फिर उन्हें आईपीएल खिलाने के लिए पैसे उधार देकर उन्हें जाल में फंस कर 50 % का ब्याज लगाते हैं और वहीं नवयुवक धनवान बनने की चाहत में उधार लेते है समय पर नहीं देने पर स्टोरी के द्वारा प्रताड़ित करते है जिससे अंत आत्महत्या के रुप में सामने आता है। क्रिकेट आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर जान गवाने वाले अमित दीवान ने भी उधारी को लेकर जान गंवा दी जिसके परिजनों ने न्याय के लिए शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया। पुलिस को जो सु साइट नोट मिला है उसमें कई लोगों के नाम लिखा है जो उसे पैसों को लेकर मानसिक तनाव दे रहे थे। इसके पूर्व में भी क्रिकेट के आईपीएल सट्टे मै नर्मदापुरम में कई लोग जान गवा चुके है। सु साइड नोट मै कुछ ऐसे नेता सामने आ रहे है जो आईपीएल के लोगों को संरक्षक देते जिससे सटोरियों लोगों उनके नाम से डराने का काम करते है इसका भी जिक्र किया गया है। मृतक अमित ने पत्र में लिखा है कि नितिन के पास मेरा चेक रखा है। आईपीएल के मुखिया लोग नेता का डर बता कर मुझे डरा रहे हैं कि तू काम नहीं कर पाएगा जहां भी रहेगा वहां तुझे जीने नहीं देंगे है हम पर बड़े बड़े नेताओं के हाथ है मैं जीना चाहता हूं बोला भैया पैसे दे रहा हू यह लोग मान नहीं रहे हैं सॉरी दीदी दूसरे पत्र में अमित ने लिखा है कि यह सब लोग ऑनलाइन मैच खिलाते हैं ना पुलिस सुनती है ना प्रशासन ऑनलाइन गेम बहुत हो रहा है सब तरफ चल रहा है इनके पास बाहर खेल आते हैं इनका नेटवर्क बड़ा मजबूत है होशंगाबाद में दो लोग और हैं। मैं भी इनके चक्कर में आकर इनकी धमकी से सुसाइड कर रहा हू एक तरफ नेता लोग बड़ी बड़ी बाते करते है वही नर्मदापुरम में उनके लोग सरेआम खुलेआम आईपीएल के साथ शराब बेच रहे है पर उन पर अंकुश नहीं लगा कर जो इन सभी गलत काम का विरोध करता है तो कुछ नेता जिनकी कोई है औकात नहीं पार्टी में वह उन्हें झूठे केस में उलझने का भर पूर प्रयास करते है आज जनता में इतना आक्रोश पैदा हो रहा है कि इन सभी नेताओं के चहरे भी सामने आना चाहिए सु साइट नोट में दीवान ने लिखा कि बाकी सब ठीक है मेरे घर पर कोई नहीं जाए पैसे दे चुका हूं। और तीसरे पत्र पर अमित ने लिखा है कि, इन सब के चेक मेरे पास नीरज महाराज के पास हैं अभी तक मैने पूरे रुपए देने के बाद भी अभी तक पैसे दे रहा हूं मैं अब बात विवेक ठाकुर, विक्की शिवहरे, आकाश मोबाइल, भाइब्यू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय इनको पैसे दे दिए हैं फिर भी मुझे धमकी और परेशान कर रहे हैं। जब मृतक ने सब बाते लिखित में बताई है तो कार्यवाही में विलंब क्यों आखिरकार किस विधायक के पूर्व प्रतिनिधि जो स्वयं कई अनैतिक कार्य में लिप्त है उनका संरक्षक आईपीएल स्टोरी को है जो इन्हें अभी तक आपराधिक प्रकरण से बचा रहे है आईपीएल के एक स्टोरी को जिला बदल की कार्यवाही के लिए फाइल शहर के एक युवा नेता के इशारों पर फाइल प्रशासन ने रोक कर राखी है क्या अब शहर में इन नेताओं के इशारों पर सरकार चलेगी यह विषय अब शहर में बड़े जोरो से चर्चा का विषय बन गया है कि युवा नेता कौन जो आईपीएल सटोरियों को संरक्षक दे रहे है उनके नाम भी जल्दी प्रदेश स्तर पर मीडिया में प्रकाशित किए जाएंगे अब जनता भी आक्रोशित हो रही है पहली बार यह देखने को मिल रहा है कि नर्मदापुरम की जनता आवाज उठा रही है कुछ बुद्धिजीव वर्ग अब हो सकता है कि इन नेताओं के विषय में शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराए ।
ब्राह्मण समाज में दीवान की मृत्यु पर भारी आक्रोश आंदोलन होने के संकेत
अब ब्राह्मण समाज को लोग भारी आक्रोषित होते हुए दिख रहे है अमित दीवान की मृत्यु आईपीएल के सटोरियों के द्वारा मानसिक प्रताड़ना के कारण आज सुसाइट की नौबत नवयुवक पर आई ब्राह्मण आज में इस विषय को लेकर भारी आक्रोश पैदा हो रहा है जब बार बार मीडिया के माध्यम से हमेश नर्मदापुरम में आईपीएल के सटोरियों के स्थान से लेकर जानकारी प्रसारित की जा रही है पर प्रशासन क्यों पहले से कदम नहीं उठाता है सभी की जानकारी पुलिस विभाग में है पर कुछ मिले पुलिस कर्मी भी आईपीएल के सटोरियों के साथ मृतक दीवान के दोषी है अब समाज चुप नहीं बैठेगा सटोरियों को जो नेता बचा रहे है या संरक्षक दे रहे है अगर कार्यवाही नहीं हुई तो पीपल चौक पर धरना दिया जाएगा सार्वजनिक नाम से खुले मंच से नाम लिया जाएगा ब्राह्मण समाज आगामी विप्र समाज के कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान की भी अब शुरुवात की जा रही है आईपीएल से लेकर नेताओं की गतिविधि से प्रधानमंत्री को पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाएगा कि आपकी पार्टी के नेताओं के संरक्षक में आईपीएल के सटोरियों बढ़ावा दिया जा रहा है वही वरिष्ठ समाजसेवी लोग में इस आईपीएल को लेकर बहुत नाराजी देखने को मिल रही है सभी विप्र अब खुल के सामने आने को तैयार है जिसकी रणनीति तैयार हो रही है नर्मदापुरम में ब्राह्मण समाज के लोगो को विगत सात वर्षों के रिकॉड में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने हमेशा ब्राह्मण समाज को दबाने का भर पूर प्रयास किया है कई पार्टी से लेकर सामाजिक नेताओं को भी झूठे मुकदमे बना कर उलझने का प्रयास किया है और निरंतर करते हुए आ रहे है अब तो भाजपा में भी गुट बन गए है उसमें कुछ नर्मदापुरम के पार्टी के मध्यप्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेता ब्राह्मण समाज के नेताओं को गली देते हुए देखने को मिल रहा है जबकि पूरे जिले में भाजपा पार्टी की सबसे बड़े मतदाता ब्राह्मण ही माने जाते है जब चुनाव आते है तो समाज याद आता है और नेता जीतने के बाद ब्राह्मण समाज को टारगेट कर उनकी आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास कर रहे है पर अब ब्राह्मण समाज के नेता लोग अब समाज में इस सभी विषय को अवगत करते हुए एक नई ज्योत जलाने का काम शुरू कर दिया है नर्मदापुरम से शुरुवात कर पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज में संदेश देकर इसकी आवाज बुलंद की जाएगी