जय बलाई समाज युवा शक्ति संगठन की अनूठी पहल निर्धन और गरीब परिवारों की कर रहा नि :स्वार्थ सेवा
रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
बड़वाह / जय बलाई समाज युवा शक्ति संगठनक्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहा हे।इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा जी के द्वारा ग्राम बरलाई में स्वर्गीय घीसी बाई खेड़ेकर के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार को 50 किलो गेहूं और 15 लीटर तेल का डिब्बा देकर मृतक परिवार की आर्थिक मदद की परिवार क़ी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है खेड़ेकर परिवार ने वर्मा जी व जय बलाई समाज युवा शक्ति संगठन का धन्यवाद किया इस अवसर जय बलाई समाज युवा शक्ति संगठन के सस्थापक सचिन गोयल जी संगठन संरक्षक प्रदीप साकले जी ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग कडोले ग्रामीण अध्यक्ष संजय गांगलें जितेंद्र आरतिया प्रियांशु वर्मा इंदर खांडेकर दिनेश खेडेकर महेश खेडेकर व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे…