शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकी में वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर राजेन्द्र शर्मा
जयसिंहनगर ज्ञान की देवी माँ सरास्वती के पूजन वंदन के लिए कल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकी में सरास्वती पूजन के साथ वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को बहुत ही आनंद पूर्वक मनाया गया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकी में सुबह से ही छात्र छात्राओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जिसके बाद 11 बजे विद्यालय के सभी शिक्षको के उपस्थिति में विधि विधान के साथ ज्ञान की देवी माँ सरास्वती के पूजन वंदन का कार्यक्रम शुरू हुआ सरास्वती पूजन के बाद विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आमंत्रित अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत के साथ साथ कई अन्य रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई जिसमें देवी भगत,एकल गीत,आदिवासी गीत, नुक्कड़ नाटक,वाद विवाद,नृत्य व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसका सभी लोगों ने आनंद लिया इसके बाद आए हुए अतिथियो ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया और साथ ही अपने जीवन में अनुसरण करने को भी कहा गया कार्यक्रम के अगले क्रम में विद्यालय में आयोजित हुए खेलकूद के कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सभी आए हुए छात्र छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया
इनकी रही उपस्थित
आज के इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाधीन शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला,दशरथ बैगा,ब्राम्हेन्द्र शुक्ला, विद्यालय के पूर्व शिक्षक के.एम.निगम,राममणि कोरी, पंकज शुक्ला विद्यालय के प्राचार्य पुष्पेन्द्र कुमार सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह परस्ते,पुष्पेंद्र सिंह, बद्री प्रसाद गौतम,राधारमन द्विवेदी, एन.के.प्रजापति, रोहणी प्रसाद सिंह,प्रतिभा चतुर्वेदी,प्रियंका सिंह,मुकेश गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,कल्पना गुप्ता,प्रहलाद प्रजापति,संदीप कुमार यादव,संदीप कुमार पटेल,नीरज कुमार बिसेन, वंदना कुशराम,कल्पना मिश्रा, विपिन कुमार कुशवाहा,बसन्त वर्मा, बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी,वेदप्रकाश सिंह, छात्र छात्राए अभिभावक व ग्रामीण जन उपस्थिति रहे