स्वच्छता अभियान का सिविल वार्ड नंबर 6 में आज हुआ 34 वां आयोजन
रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दमोह गैस एजेंसी से मुकेश कॉलोनी तक स्वच्छता हेतु श्रमदान आयोजित किया गया,
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने कहा हर रविवार को दमोह में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधिगण,सामाजिक संगठन और आम नागरिकगण शामिल होकर साफ सफाई में हिस्सा लेकर दमोह वासियों को सफाई के प्रति जागरूक होने का संदेश दे रहे हैं, इसी क्रम में आज सिविल वार्ड नंबर 6 में सफाई अभियान चलाया गया,
स्वच्छता के साथी लगातार हर वार्ड में रविवार को जाते हैं, आज सिविल वार्ड नंबर 6 में यह 34 वां आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में लोगों ने यहां पर सफाई की है, यहां पर कॉलोनी वासी भी एकत्रित हुए, उद्देश्य यह है की सफाई का क्रम खत्म नहीं होना चाहिए, जो हमने ब्लैक स्पॉट देखे हैं, वह क्लीन स्पॉट में बदलें, आज दो जगह को पार्क के रूप में कन्वर्ट करने के लिए कहा है, जन सहयोग से पूरी बाउंड्री बाल बनवाएंगे, वार्ड वासी सिर्फ इस बात की जिम्मेदारी लें, कि यहां वृक्षारोपण करेंगे और पार्क को अच्छे से विकसित करेंगे, दो लोगों ने इसकी जिम्मेदारी ली है यहां पर प्रॉपर फेंसिंग कर आमजन के लिए पार्क हो जाएगा,
पार्क बनाने दो जगह के लिए सहमति दे दी है, कॉलोनी वासियों से आग्रह करते हुए कहा इसमें काम शुरू कर दें, जितना जल्दी काम शुरू करेंगे उतनी जल्दी यह विकसित हो जाएगा, नाली ठीक करने के लिए सीएमओ नगर पालिका से बोला है वह अपने इंजीनियर भेज रहे हैं, नाली का रुख कैसा रखना है नाली कहां से कहां जाएगी उसकी टेस्टिंग के बाद नाली को सीधा करवा दिया जाएगा, यह जवाबदारी हमारी है, यहां पर फेंसिंग की जवाबदारी हमारी है लेकिन पार्क को विकसित की जबावदारी आमजन की है, यदि वह लोग करेंगे तो बहुत अच्छा हो जाएगा
दो काम किये जा रहे हैं, पहला नगर पालिका अधिकारी से कहा है बड़े स्थान पर बोर्ड लगवाइए कि यह जगह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, यदि यहां पर कचरा किया तो 1 हजार रुपए का जुर्माना होगा, उसके बाद जनता से आग्रह किया ऐसे लोगों के फोटो खींचकर भेजें ताकि उन पर जुर्माना किया जा सके, बताया गया कि यहां पर नजूल की और दूसरी जगह पर अतिक्रमण है, इन चीजों को चिन्हांकित करने के लिए टीम भेजी जाएगी, जहां पर भी ऐसे अतिक्रमण होंगे तो उन्हें नियम अनुसार हटाने की कार्यवाही की जाएगी,
लोगों की शिकायत पर कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जो आपने शिकायत की हमने देख लिया बार बार एक ही बात को बोलेगे टोकेगे उंगली उठायेंगे, एक उंगली सामने वाले की तरफ जायेगी तो याद रखिये चार आपकी तरफ भी उठती हैं इसलिए जन सहयोग से काम निपटाने का प्रयास करें,,