शादी के पूर्व कुंडली मिलाएं न मिलाएं, सिकल सेल की जांच जरूर कराएं”.. डॉ मुकेश डांगी
रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा
निवाली जन अभियान परिषद निवाली एवं हॉस्पिटल निवाली के सहयोग से नगर के पद्मश्री स्वर्गीय कांता बहन त्यागी शासकीय महाविद्यालय में सिकल सेल एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसमें निवाली हॉस्पिटल के चीफ़ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.मुकेश डांगी ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि सिकल सेल एनीमिया एक गंभीर बीमारी है ,अनुवांशिक बीमारी है और लाइलाज बीमारी है, हम सतर्कता के साथ यदि अपना जीवन जिए तो सामान्य जीवन जी सकते हैं और अपने घर परिवार वालों को भी इसके संबंध में जागरूक कर सकते हैं, सिकल सेल एनीमिया बड़वानी जिले का वह एरिया जो महाराष्ट्र बॉर्डर को टच करता है वहां पर इसकी संख्या ज्यादा है निवाली ब्लॉक में 952 ज्ञात सिकल सेल एनीमिया के व्यक्ति मिले हैं यह तो केवल जांच करने के उपरांत पता चला है, जिनकी जांच अभी तक नहीं की उनमें से भी कुछ हो सकते हैं देश के मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह जागरूकता अभियान है यह देश, राज्य ,जिले और ब्लॉक स्तर पर चल रहा है थैलेसीमिया , सिकल सेल एनीमिया यह अनुवांशिक बीमारी है हमारा जागरूकता का मकसद यह है कि हम जिसको कैसे खत्म करें ,इस पर चिंतन के साथ हमारा जागरूकता अभियान चल रहा है, सिकल सेल एनीमिया का एकमात्र इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट है किंतु यह बहुत महंगा पड़ता है जिससे मध्यम व गरीब वर्ग से यह दूर है सिकल सेल एनीमिया में हमारी लाल रक्त कणिकाएं जो अंडाकार संरचना की होती है वह सिकल सेल एनीमिया होने पर हंसियाकार हो जाती है और प्रॉपर कार्य नहीं कर पाती है जिससे हमारी बॉडी धीरे-धीरे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से घिर जाती है ,कमजोरी महसूस होती है थकान ज्यादा होती है नींद नहीं आती है और यदि इसका परसेंटेज 70– 80 से ज्यादा यदि हो जाता है तो यह घातक सिद्ध होती है आए दिन ज्यादा प्रतिशत वाले मरीज की मृत्यु देखने में आती है, किंतु जिनका इनका प्रतिशत कम है वह फोलिक एसिड की गोलियां खाकर सामान्य जीवन जी सकते हैं मैं यहां कुंवारे बालक बालिकाओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप शादी की कुंडली मिले या न मिले किंतु शादी के पूर्व अपने जीवन साथी और अपना स्वयं का ब्लड टेस्ट यानी सिकल सेल टेस्ट जरूर करवा यदि दोनों में से किसी एक को होगा तो सामान्यतः चल जाएगा किंतु यदि दोनों बालक बालिका को सिकल सेल एनीमिया है तो ऐसी स्थिति में होने वाली संतान के लिए बेहद घातक सिद्ध हो सकती है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जी.आर.मोरे ने विद्यार्थियों को सिकल सेल एनीमिया के बारे में आंशिक जानकारी देते हुए कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र के सांसद मान. गजेंद्र पटेल प्रतिवर्ष अपने जन्म दिवस के अवसर पर जन्म दिवस ना मानते हुए ब्लड डोनेशन का बड़े लेवल पर कार्य करते हैं जिसमें विगत वर्ष मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल पधारे थे। यह कार्यक्रम वह कार्यक्रम है जिसमें हम सब की भूमिका किसी न किसी रूप में सिकल सेल एनीमिया को कम करने के लिए करना चाहिए। इस दौरान जन अभियान परिषद निवाली के ब्लॉक समन्वयक आपसिंह चौहान ने सिकल सेल एनीमिया के इस अभियान में विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि यह हम सब का दायित्व है कि इस प्रकार के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले एवं समाज को भी इस बीमारी के प्रति जागरूक करें। इस कार्यक्रम का संचालन मेंटर राकेश चौहान द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में इस महाविद्यालय की रासेयों एवं उमंग अभियान इकाई का सहयोग रहा। कार्यक्रम में निवाली हॉस्पिटल के टी,सी. बिरले बी.ई.ई., धारासिंह जाधव प्रभारी बी ई ई, लैब टेक्नीशियन इमरान शेख, निवाली महाविद्यालय के प्रो. चांदनी गोले, डॉ रामधार पिपलादिया डॉ. फूलचंद किराडे डॉ. भगत सिंह चौहान कार्यालय सहायक रवि नामदेव, लैब टेक्नीशियन विशाल सूर्यवंशी ,जन अभियान परिषद के मेंटर राकेश चौहान, आनंद खोटे, दीपक झरिया ,नवांकुर सुवालाल चौहान, शरवद ब्रह्माने, रामलाल सोलंकी, सीएमसीएलडीपी एवं महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।