जन भागीदारी का विश्वास, विकसित भारत का संकल्प

रिपोर्ट, धिरज सिंह चंदेल
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” अभियान के तहत आज सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ईकलबिहरी में आयोजित कार्यक्रम में संवाद किया। मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से विस्तृत चर्चा की..!!
और यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi जी की गारंटीयों से सभी को अवगत करवाया..!!
जहां उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू जी, दारा जुनेजा जी, मदन साहू जी, गिरिश्वर घटकड़े जी, मंडल अध्यक्ष सदन साहू जी, गणेश डोंगरे जी, अशोक डोंगरे जी, सालिक कनेरे जी, गजेंद्र डोंगरे जी, शंकर डोंगरे जी, निलकट डोंगरे जी, राधेश्याम चौधरी जी, अन्नू कोहले जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गगन घटकड़े जी और ग्रामवासी एव अधिकारी उपस्थित हुवे ।