मंदसौर मंडी में पड़ाया करप्शन बाबू

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
कृषि मडी का करप्शन, मंदसौर कृषि मंडी में पकड़ाया बाबू
उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने कृषि उपज मंडी मंदसौर के लेखापाल हरीश वशिष्ठ को 20 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
शिकायत कर्ता रवि राठौर ने एसपी लोकायुक्त उज्जैन दिलीप सोनी को शिकायत की थी कि शिकायतकर्ता की फर्म का कृषि परउपज मंडी में सब्ज़ी मंडी की साफ़ सफ़ाई का काँट्रैक्ट जून 2023 में मंडी द्वारा स्वीकृत था। टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक ना देते हुए आवेदक से 78 हज़ार रुपए व रिश्वत की माँग आरोपी द्वारा की गई थी