नल कनेक्शन के नाम पर गढ्डों का अंबार

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।
दल्लीराजहरा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार ने कर दिया सड़क किनारे गढ्डों का अंबार। ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन के लिए ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदा जा रहा है पर गढ्डों को भरा नहीं जा रहा है जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत बड़ी दुर्घटना होना तय माना जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा लगातार ठेकेदार से सम्पर्क किया जा रहा है फिर भी ठेकेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के शेखर यादव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा काम करने वाले मजदूरों को भी बोला जा रहा है कि गढ्डों को बंद करें पर काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि हम बिना ठेकेदार के अनुमति के गढ्डों को बंद नहीं करेंगे। लगातार परेशानी से थक कर गांववासियों द्वारा ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि जनवरी माह के अंत तक समस्या का निदान नहीं हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करते हुए लिखित आवेदन देकर कलेक्टर को ठेकेदार की शिकायत की जायेगी। बरहाल जो भी हो पर एक बात तो स्पष्ट है कि ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी के चलते आमजन बहुत ज्यादा परेशान हैं साथ ही आगमी समय में बहुत बड़ी दुर्घटना होना तय है।