छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म की हीरोइन मुस्कान साहू

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
रायपुर //जांजगीर चंपा// राजनंदगांव।
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म माटी पुत्र की जान-मनी एक्ट्रेस मुस्कान साहू हीरो शिव साहू के अपोजिट नजर आएंगे मुस्कान साहू का मानना है की माटी पुत्र जैसे कहानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अब तक कहीं नहीं आई है उसका कहना यह है कि छत्तीसगढ़ को किसी को गहराई से समझना हो तो वह माटी पुत्र को देख ले और समझ ले इसीलिए माटी पुत्र फिल्म को 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा जिसे दर्शक देखेंगे और समझेंगे की माटी पुत्र क्या है।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू से यह जानकारी प्राप्त हुई है मुस्कान साहू इस फिल्म में लीड हीरोइन का काम कर रही है जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई है वह निम्न प्रकार से है।
ऐसा क्या रहा की मुस्कान लंबे समय के बाद पर्दे पर आ रही है।
00 हां यह सही है की मुस्कान साहू लंबे समय के बाद साथी रे फिल्म के बाद अब माटी पुत्र में मुझको देखेंगे रुक-रुक कर फिल्मों करना काफी अच्छा होता है कई बार एक ही चेहरे को देखकर लोग बोर होने लगते हैं मैं चाहती थी कि कोई ऐसी फिल्म आए जिसका कॉन्सेप्ट एकदम अलग हटकर हो छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा फिल्में प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनती है माटी पुत्र में सारा जोर माटी पर है माटी पुत्र की कहानी सुनकर मैं यह फिल्म करने को तैयार हो गई।
माटी पुत्र के प्रति इतना गहरा लगाव थोड़ा और प्रकाश डालें मुस्कान जी।
00 किसान की जमीन को लेकर संघर्ष की कहानी है छत्तीसगढ़ के किस के हाथ में वह वर्णन होता है जो बंजर जमीन पर फसल उगाने की ताकत रखता है जमीन पर भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि पड़ जाती है किसान अपने हक के लिए खड़े हो जाते हैं फिर होता है मुंह माफिया और किस के बीच जबर्दस्त संघर्ष फिर मैं यह कहूंगी कि इस प्रकार की कहानी पर आधारित छत्तीसगढ़ में अब तक कोई फिल्में नहीं बनी है।
माटी पुत्र फिल्म में हम कैसे मुस्कान को देखेंगे।
00 एक चुलबुली लड़की की भूमिका है जो बोलता काम है इशारों में ज्यादा बातें करती है और पूरा जोर एक्सप्रेशन पर है।
फिल्म के हीरो शिव साहू एवं डायरेक्टर संतोष देशमुख के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा।
00 संतोष देशमुख एवं शिव साहू दोनों की यह डेब्यू फिल्म है दोनों ने इस फिल्म के लिए कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है तन मन धन से ही इस फिल्म का निर्माण किया है आपसी सामंजस्य से बनाकर।
इस फिल्म के गीतों के बारे में क्या कहेंगे मुस्कान जी।
00 मुस्कान साहू का कहना यह है कि इस फिल्म में कुल पांच गाने हैं सभी गाने काफी अच्छे बन पड़े हैं खास तौर से अमराई म अपने गानों के बारे में पूछा लेकिन अपनी तरफ से एक्शन के बारे से कहना चाहूंगी कि कमल के एक्शन है इस पिक्चर में इस फिल्म के एक्शन जबरदस्त है इसके लिए हैदराबाद से एक्शन मास्टर सतीश अन्ना को बुलाया गया था शूट के दौरान। मुस्कान जी आपकी अगली सवाल यह है कि आगामी आने वाले वक्त में आपकी कौन-कौन सी फिल्म आएगी इसकी जानकारी उपलब्ध कराया इस सवाल के जवाब में क्या है आपके पास।
00 मुस्कान साहू का कहना यह है कि पहले खंड जिसकी कहानी हीरे जैसे कीमती रत्न के इर्द गिर्द घूमती है इस फिल्म में मैं पुलिस की भूमिका अदा की है पुलिस की अफसर बनकर इस फिल्म को चार चांद लगाया है मैंने यह मेरे सवालों का पूर्ण रूप से जवाब प्रस्तुत है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि इस फिल्म में मुस्कान साहू की रोल काफी अच्छी है और छत्तीसगढ़ की महतारी की छत्तीसगढ़ की माटी पुत्र की प्रति प्यार एवं माटी के प्रति कर्तव्यों को कैसे निर्वाह किया जाता है और कैसे बंजर भूमि में खेती किसानी कर फसल लिया जा सकता है इसके संबंध में माटी पुत्र फिल्म को देखने के पश्चात ही पता चलेगा की माटी पुत्र वाकई में माटी पुत्र है क्या चीज वैसे देखा जाए तो हमारे संवाददाता भी छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र हैं जिसके चलते छत्तीसगढ़ की हर क्षेत्र की खबर को माटी पुत्र की तरह शब्दों के खेल से शब्दों के आधार पर ही माटी पुत्र की सेवा में लगे हुए हैं और पाल-पाल की खबर को जारी करते हैं और अपने कर्तव्यों को माटी पुत्र के प्रति न्योछावर कर देते हैं।
हमारे संवाददाता भी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के स्तर प्रमोटर हैं फिल्मों के प्रमोटर हैं इसलिए हमारे संवाददाता माटी पुत्र भी है।
हमारे संवाददाता विशेष तौर से माटी पुत्र के लाल है जिसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य की जांजगीर चांपा जिले की एवं सभी जगह की खबर को देखते भी हैं सुनते भी हैं और खबर लगते भी हैं। भारत देश में पत्रकार भी माटी पुत्र है जो की मातृभूमि के प्रति अर्थ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने में माहिर होते हैं और पत्रकार भी माटी पुत्र हैं।