ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला ब्यावरा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर धनोरा में सारंगपुर व पचोर तहसील की संयुक्त बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट धर्मेन्द्र राजपूत
सरस्वती शिशु मंदिर धनोरा
ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला ब्यावरा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर धनोरा में ब्यावरा जिले की सारंगपुर व पचोर तहसील की संयुक्त बैठक ग्राम धनोरा में संपन्न हुए जिसमें आदरणीय जिला प्रमुख मोहदय श्री मुरली मनोहर जी शर्मा तहसील प्रमुख महोदय श्री राम बाबू जी कुम्भज व समस्त प्रधानाचार्य व विद्यालय धनोरा के प्रधानाचार्य महेश जी प्रजापति संयोजक मोहदय श्री राजेंद्र सिंह जी राजपूत, श्री बद्री सिंह जी राजपूत, श्री महेश जी राजपूत उपस्थित रहे ,आदरणीय भाई साहब जिला प्रमुख मोहदय द्वारा गत माह समीक्षा व आगामी माह की रूपरेखा तैयार की वह भोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ