खाटू श्याम सेवा समिति के सानिध्य में धूमधाम के साथ निकाली गई खाटू श्याम बाबा की द्वितीय भव्य निशान व कलश यात्रा हजारो महिला पुरुषों नें शामिल होकर लगायें खाटू श्याम के जयकारे

रिपोर्ट:मनोज खंडेलवाल
विशेष-खाटू श्याम सेवा समिति के सानिध्य में समस्त खाटू श्याम संगठनो की रही मौजूदगी
यहाँ दौसा जिले के मंडावर कस्बे में रविवार को कस्बे के सुप्रसिद्ध श्याम बाबा के संगठन श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में कस्बें के अन्य समस्त श्याम बाबा के संगठनो की मौजूदगी में श्याम बाबा की विशाल एंव भव्य निशान एंव कलश यात्रा बडे ही धूमधाम तरीके से निकाली गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावर कस्बे के श्याम बाबा के संगठन श्याम सेवा समिति के द्वारा कस्बे के अन्य सभी श्याम बाबा के संगठनो को साथ लेकर द्वितीय खाटू श्याम बाबा की विशाल और भव्य निशान तथा कलश यात्रा रविवार को सुबह आठ बजे कस्बे के ही ठोडी वाले हनुमान जी मंदिर से शुरु की गई जहाँ कस्बें कें सभी श्याम संगठनो के कार्यकर्ता एंव कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रो के महिला तथा पुरुष हजारो की संख्याँ में ठोडी वाले हनुमान जी पर एकत्रित हुये जहाँ सें विधिवत रूप सें उक्त कलश एंव निशान यात्रा पुरुषो द्वारा बाबा श्याम के निशान हाथो में लेकर तथा महिलाओं द्वारा कलश व नारियल सिर पर लेकर शुरू की गई जिसमें दो सौ इक्यावन निशान एंव दो सौ इक्यावन ही कलशो के साथ ही सबसे आगे बाबा श्याम की पावन तथा भव्य झाँकी के साथ उक्त शोभायात्रा बैण्ड बाजा तथा डी.जें. के साथ मंडावर कस्बे के प्रमुख बाजार तथा गलियो सें होते हुयें निकाली गई इस दौरान शामिल श्यामप्रेमी महिला तथा पुरुषों नें श्याम बाबा के जयकारे लगाये जिससे कस्बे का माहौल पूर्णरुपेण श्याममय हो गया तथा कस्बे मे जगह जगह सर्वसमाज के लोगो द्वारा उक्त निशान एंव कलश यात्रा का फूलो की बारिश कर स्वागत किया गया तथा साथ ही उक्त यात्रा में शामिल सभी श्यामप्रेमी महिला पुरुषो का फल तथा अन्य कई तरह के व्यजंनो का वितरण करते हुये जोरदार स्वागत सत्कार किया गया इसके बाद उक्त यात्रा का साईंस कैम्पस विघालय पर जाकर विधिवत रूप से समापन किया गया इसके बाद बताया गया कि उक्त दिवस को ही रात्रि में बाबा श्याम शाम करीबन सात बजे से संकीर्तन कार्यक्रम भी साईंस कैम्पस मंडावर के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा जिसमें मशहूर भजन गायक संजय सैन सूरजगढ,ज्योति पॉल ग्वालियर,पुरुषोत्तम बृजवासी जयपुर,रामअवतार सैनी मंडावर,दिनेश तथा सत्यवीर बांदीकुई,राजवंश मंडावर आदि के द्वारा बाबा खाटू श्याम के मनमोहक व सुरीले भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी तथा उक्त कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम बाबा की पावन ज्योत,पुष्प वर्षा तथा इत्र वर्षा के साथ खाटू श्याम बाबा का आलौकिक तथा आकर्षक झाँकी सहित दरबार सजाया जायेगा उक्त निशान एंव कलश यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मजबूत सुरक्षा सहित यातायात व्यवस्था संभाली गई जिस दौरान यात्रा की शुरुआत स्थल से लेकर समापन स्थल तक भारी संख्याँ में पुलिसकर्मी मौजूद रहे तथा उक्त निशान एंव कलश यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या व्यवधान उत्पन्न ना हो इस हेतु कस्बे के अंदर से यातायात की व्यवस्था को कस्बे की बजाय बाईपास रास्तो से होकर डायवर्ट किया गया