दिवंगत कारसेवक के घर पहुंचे मनोज जायसवाल, किया माल्यार्पण

रिपोर्ट सतीश सिंह
परिजनों को सौंपा पूजित अक्षत
जिगना, मीरजापुर। छानबे विकास खण्ड के पालक मनोज जायसवाल ने क्षेत्र के कोलेपुर नरैना, शिवराजपुर एवं गौरा गांव में अक्षत वितरण कर अयोध्या का निमंत्रण पत्र बांटा। अभियान के दौरान गौरा गांव में कारसेवक सूर्यमनी सिंह के घर जाकर मनोज जायसवाल भावुक हो गए। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान जब कार सेवकों को पड़कर जेल में डाला जा रहा था। तब सूर्यमणि सिंह मनोज जायसवाल के साथ जौनपुर जेल में बंद रहे । जेल के साथी के दिवंगत होने पर मनोज ने संवेदना व्यक्त किया । उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।।उनके परिजनों को कार सेवक का संकल्प पूरा होने पर हर्ष जताया।अयोध्या में भव्य मन्दिर बनने की जानकारी देते हुए पूजित अक्षत के साथ ही दर्शन का न्यौता दिया गया।
इस मौके पर स्वामी नाथ सिंह, प्रितेश सिंह, जय सिंह, संतोष पांडेय, दीपक पांडेय, नीरज सिंह, धनराज सिंह, मेज़र साहब सिंह, मिठाई यादव एवं पिन्टू यादव समेत तमाम लोग उपस्थित थे।