घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी उपक्षेत्र अंबाड़ा की शारदा खदान में बन रही लगभग 80 लाख रुपए की बाउंड्रीवॉल

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाडा़ :-वेकोली के द्वारा अच्छी दर पर टेंडर की प्रक्रिया की जाती है ताकि खदान क्षेत्र में होने वाला निर्माण कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ ही मजबूत हो लेकिन कुछ ठेकेदार प्रतिस्पर्धा(कंप्टीशन) के चक्कर में निर्माण कार्यों को कम दर में यानी कि बिलों में टेंडर डालकर ले लेते हैं फिर रुपया बचाने के चक्कर में उसी कार्य को बेहद घटिया तरीके से करते हैं एवं निर्माण होने के कुछ ही दिनो में वह कार्य घटिया निर्माण कार्य होने की वजह से ही टूट कर बिखर जाता है या फिर गिर जाता है। इसी तरह से घटिया निर्माण कर वेकोलि को पलीता लगाते हुए देखना है तो उपक्षेत्र अंबाड़ा के अंतर्गत आने वाली भूमिगत शारदा कोयला खदान में आकर देखो जहां पर खदान के चारों ओर से घेराबंदी किए जाने बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य किए जाने को लेकर टेंडर अमाउंट लगभग 80 लाख रुपए की लागत से सीमेंट ब्रिक्स व बीम कालम की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके लिए वेकोलि के द्वारा टेंडर प्रक्रिया की गई लेकिन कांपटीशन करते हुए ठेकेदार के द्वारा इस कार्य को लगभग 40% बिलों यानी कि कम दर पर या यू कहे की 30 से 35 लाख रुपए कम में इस बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य को किया जा रहा है। एवं इस बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य में लगने वाली सीमेंट ब्रिक्स निम्न क्वालिटी की है जो जगह-जगह से टूट कर बिखर रही है वही सिविल विभाग के मापदंड को दरकिनार करते हुए कालम में भी निम्न क्वालिटी का लोहा व दूरी पर रिंग को बांधा जा रहा है इसके अलावा कम सीमेंट का उपयोग करने के साथ ही साथ पास ही वन क्षेत्र से बहने वाले नाले से रेत(कापू) को अवैध रूप से निकाल कर उसे एकत्रित कर इस बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है जब इस तरह से निर्माण कार्य किया जाएगा तो निर्माण कार्य कितना गुणवत्ता पूर्ण होगा यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बनने के साथ ही बाउंड्रीवॉल की प्लेन्थ जगह-जगह से टूट कर बिखर रही है।
लाखों रुपए की लागत से बनने वाली बाउंड्री वॉल का घटिया निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है वह भी स्थानीय प्रबंधन एवं सिविल विभाग की आंख के सामने इसके बावजूद भी उपक्षेत्र अंबाड़ा का सिविल विभाग न जाने क्यों आंख मूंद कर तमाशाबीन बना बैठा है।