भव्य कलश यात्रा के साथ शुरुआत होगी श्री राम कथा ढोलाखेड़ी बाला जी मे, कथा के माध्यम से बताया जाएगा श्री राम मंदिर का इतिहास

रिपोर्ट । अक्षय राठौर।
सुसनेर- अयोध्या से आये अभिमंत्रित कलश ओर पीले चावल घर घर जाकर मकर सक्रान्ति के दिन व भव्य कलश यात्रा गांव ढोलाखेड़ी में निकलेगी साथ ही श्री राम कथा 14 जनवरी से प्रारंभ होगी 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ समय मे गांव में श्री राम कथा का भव्य महाआरती कर श्री राम कथा का समापन होगा । श्री राम कथा ढोलाखेड़ी बालाजी में कथा वाचक प्रसिद्ध संगीत मय मधुर वाणी राम कथा मर्मज्ञ पण्डित श्री राधेश्याम जी नागर बड़ा ब्यावरा द्वारा की जाएगी हजारों की संख्या में लोग धर्म का लाभ लेने के तैयार।आयोजक :ढोलाखेड़ी बालाजी समिति द्वारा मुख्य बात है ये की दिनाँक 14 जनवरी से शुरू कथा का समय दोपहर 12 बजे 04 बजे तक होगी राम कथा ओर 22 जनवरी को समापन होगी इस अवसर में अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा भी चल रहा होगा ऐसे अवसर पर कथाकार भगवान श्री राम मंदिर का इतिहास भी श्रदालुओ को बताएंगे।