जी एस बी सेवा समिति ने मकर संक्रांति पर्व पर गरीबों में बाटा ऊनी गर्म कपड़े

रिपोर्ट सतीश सिंह
मिर्जापुर। मकर संक्रांति के उपलक्ष में सामाजिक संस्था जी यस बी सेवा समिति के द्वारा नेवाडिया स्थित ईट भट्टा परिसर में गरीब महिलाओं, बच्चों व पुरुषों के बीच नए कपड़े, मिठाई, लाई बांटा गया। वही छोटे बच्चों में खेल एवं मनोरंजन की दृष्टि से बैडमिंटन सार्वजनिक रूप से दिया गया है ताकि बच्चे खेल सके
इस अवसर पर संस्था की संस्थापक फारिहा खान, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य आरती यादव, तारा जायसवाल और नेहा तिवारी के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रही।