महाराष्ट्र में इन तीन लोकसभा सीटों को लेकर महागठबंधन का बड़ा फैसला

रिपोर्ट-संजय मस्कर
सोलापूर, महाराष्ट्र
ठाणे में महायुति नेताओं ने जिले की तीनों लोकसभा सीट पर जीत का संकल्प लिया है, इस बीच बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे का भी एक खास बयान सामने आया है !
केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल, कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे और अन्य नेताओं ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले की तीनों लोकसभा सीट पर महायुति गठबंधन को जीत दिलाने का संकल्प लिया, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार गट के अलावा छोटे घटक दल वाले महायुति गठबंधन के नेताओं ने रविवार शाम को यहां एक जनसभा को संबोधित किया!
क्या बोले राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे-
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे ने जनसभा को संबोधित करते हुए देशभक्ति पर जोर दिया और कहा कि राम भक्ति व्यक्तिगत संबद्धता से परे है. केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने किसान सम्मान व आयुष्मान भारत जैसी सरकारी योजनाओं के प्रभाव के बारे में बात की, उन्होंने महायुति कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने के वास्ते प्रभावी ढंग से सहयोग करने का आग्रह किया. ठाणे जिले में भिवंडी, ठाणे और कल्याण तीन लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से दो बीजेपी और एक पर शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का कब्जा है !
सीएम शिंदे का बड़ा दावा-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक भूकंप आएगा, सीएम शिंदे ने ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवी मुंबई में दक्षिण मुंबई को न्हावा-शेवा से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ का उद्घाटन करने के बाद नवी मुंबई में एक सार्वजनिक बैठक में दिया है,मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश “बुलेट स्पीड” से प्रगति कर रहा है. बता दें महाराष्ट्र में इस बार पहली बार दो गुटों में विभाजित हुई एनसीपी और शिवसेना आपस में टकराएंगी!