अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के फल स्वरुप देवेंद्रनगर में भी शिव महापुराण का भव्य आयोजन 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक श्री राम मंदिर परिसर में किया गया

रिपोर्ट=सुधीर अग्रवाल
जैसा कि हम सभी को विदित है कि बहुत लंबे समय के इंतजार के बाद सनातनी हिंदू धर्म के प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही है इसी तार ताम्य में पूरे देश में मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो जाकर 22 जनवरी श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा इसी के उपलक्ष में देवेंद्र नगर में राम भक्तों द्वारा श्री राम मंदिर में शिव महापुराण का आयोजन किया गया कथा व्यास श्री पंडित देवेन्द्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद से कथा का श्रवण कराया जा रहा है कथा के मुख्य यजमान महेन्द्र पांडेय जी के दामाद और पुत्री शत्रुघन पारुल पांडेय द्वारा श्रवण की जा रही है आज पार्वती जी का जन्मोत्सव मनाया गया और कल शिव विवाह की कथा का सुनाई जाएगी कथा श्रवण में कथा श्रवण में भक्तों के बीच सम नहीं रही है जबकि ठंड अपनी चरम पर है उसके बाद भी भक्ति रस में डूबे सभी भक्त शिव महापुराण के श्रवण के लिए डटे रहते है