जैन समाज के संतों का नगर में गुरुवार 18 जनवरी को हुआ मंगल प्रवेश

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा मप्र, नगर मे
बैंड-बाजो के साथ निकली, शोभाया यात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत, ज्ञानशाला में प्रवचन के बाद में हुआ समापन।
गौतमपुरा । श्वेतांबर जैन संत मालवा भूषण आचार्य नवरत्न सागर महाराज के शिष्य नवरत्न परिवार के संस्थापक आचार्य विश्वरत्न सागर महाराज का मंगल प्रवेश गुरुवार 18 जनवरी को सुबह 8:30 बजे थाना रोड कंवरलाल जैन की दुकान से बेंड- बाजो के साथ नगर में भ्रमण करते हुए प्रमुख मार्गों से हुआ जिसका ज्ञानशाला में प्रवचन के साथ समापन हुआ। जिसमे पुरूष व महिलाये अधिक संख्या में उपस्थित थे। इधर इसके लिए गौतमपुरा से समाजजन ने उज्जैन पहुंचकर आचार्य श्री से विनती की आचार्य श्री जी ने विनती स्वीकार की गौरतलब है कि नगर में चल रहे मंदिर जिर्णोद्धार में आचार्य श्री का मंदिर की नींव से लेकर सानिध्य प्राप्त हुआ है। आचार्य श्री ने मात्र 6 वर्ष की अल्प आयु में पटेल परिवार से होकर जैन दीक्षा ग्रहण की थी। विदित है कि अभी चार दिन पहले नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन जी यादव भी उज्जैन आचार्य श्री से आशीर्वाद ग्रहण करने पहुंचे थे ।उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष मांगीलाल मेहता, नवरत्न परिवार के इंदौर जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारीअमित जैन,दीपक जैन,टोनी जैन,गगन बाहेती,रविंद्र मंडोवरा,आजाद जैन,जितेंद्र मेहता,विजय जैन,अभिषेक जैन,स्वपनिल जैन, महावीर जैन,संन्देश मंडोवरा, हेमंत जैन,संदीप जैन, उत्तम जैन,जैनम जैन आदि उपस्थित थे।