एंकर दतिया में बेखौफ रेत माफियाओं के निशाने पर आए प्रमुख तीर्थ स्थल

रिपोर्ट आर एस शर्मा
सनकुआं से लगे कंदरपुरा में भी उतखनन शुरु वन परिक्षेत्र में दिन रात हो रहा अवैध खनन, जिम्मेदार अलाव के सहारे दफ़्तरों में कैद। सेबड़ा के तीर्थ स्थल सनकुआं के पास कंदरपुरा में अवैध खनन का वीडियो वायरल खनिज विभाग ने वन विभाग की जमीन बताकर झाड़ा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला। खनिज और वन विभाग सीमा विवाद में उलझे, माफिया उठा रहे फायदा कंदरपुरा से अवैध रेत भरकर निकल रहे ट्रेक्टर ट्रॉली। मीडिया में खबरें आने के बाद संबंधित अधिकारी खंती खोदकर कार्यवाही के नाम पर करते हैं दिखाबा