भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया गोनौरा हनुमान मंदिर पर

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में क्षेत्र के गोनौरा गांव में हनुमान मंदिर पर 14 जनवरी से श्रीराम नाम का अंखड कीर्तन किया जा रहा है। सुबह से शाम तक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया कर श्रद्धालु भक्त स्वयं को कृतार्थ कर रहे हैं। प्रयागराज एवं भदोही जनपदों से कीर्तन मंडलियां स्वेच्छया श्रीराम नाम संकीर्तन कर रही हैं। आयोजन प्रमुख प्रधान प्रतिनिधि रामू सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को हवन-पूजन के साथ संकीर्तन का समापन होगा। मंदिर को गेंदा व गुलाब के फूलों से सजाया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं मनिकठी गांव में साज-सज्जा के साथ रथ पर राम-जानकी व लक्ष्मण की झांकी सजाई गई। शोभायात्रा में भारी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया। प्रधान कमलेश बिंद,डा०लल्लू दुबे, सुजीत मोदनवाल जीतबहादुर, राजकुमार दुबे,पप्पू पांडेय, राकेश दुबे आदि रहे।।