राव उदय प्रताप सिंह मुन्ना भैया मंत्री बनने के बाद भी लोगों की लगातार जनसुनवाई जारी

नितिन राय
तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के छोटे से ग्राम लोलरी के रहने वाले राव उदय प्रताप सिंह मुन्ना भैया का राजनीतिक सफर कॉलेज अध्यक्ष जनपद सदस्य से जनपद अध्यक्ष विधायक सांसद विधायक और फिर मंत्री लेकिन उनका लोगों की समस्याएं सुनने का एक अलग ही नजरिया है उनके पास लोग अपनी समस्याएं लेकर बेहिचक पहुंच जाते हैं और और लोगों को पूरा भरोसा रहता है कि हमारी समस्या का निदान यहां होगा जो लोग भी अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं उनकी समस्याओं का निदान एक अपने सहनशील स्वभाव के जरिए लोगों का मन मोह लेते हैं और समस्याओं का निराकरण भी करते हैं मंत्री बनने के बाद भी जनसुनवाई जारी है किसी भी दल के नेताओं की समस्याओं का निदान करने के लिए रहते हैं आतुर माननीय परिवहन एवम स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी ने गृह ग्राम लोलरी में आगंतुक क्षेत्रीय गणमान्य जनों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की..!उपस्थित गणमान्य जनों एवम संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना एवम निराकरण हेतु आश्वस्त कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए..!उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अभिलाष मिश्रा, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, संयुक्त संचालक (शिक्षा) जबलपुर, जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवम क्षेत्रीय गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे..!!*