अयोध्या: राममंदिर के लिए इस शहर से आया दुनिया का सबसे बड़ा ताला,तीन सालों में बनकर तैयार हुआ ताला 30 किलो की चाबी से खुलेगा 400 किलो का ताला

रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय
अयोध्या रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूर्व रामभक्त अपने आराध्य को आस्था के रूप में अलग-अलग तरह से भेंट समर्पित कर रहे हैं। इसीक्रम में अलीगढ़ से शनिवार को राममंदिर के लिए विशेष ताला आया है। महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्ण भारती पुरी महाराज के नेतृत्व में रामनगरी पहुंचे लोगों ने राम मंदिर के लिए 400 किलो वजनी विशेष ताला समर्पित किया है।
कारसेवकपुर में रखे ताले को देख लोग उत्साहित हो उठे और उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच उठी। हरिगढ़ से ताले के साथ आए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि हरिगढ़ तालानगरी के रूप में विख्यात हैं। तालानगरी के इस विशेष भेंट को रामलला को समर्पित किया गया है।
महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी महाराज के नेतृत्व में लाया गया है। 400 किलो वजनी ताले की चाबी भी 30 किलो की है। इस ताले का निर्माण सत्यप्रकाश शर्मा ने तीन सालों में किया है। वह अब नहीं रहे। उनकी अंतिम इच्छा थी कि यह ताला राम मंदिर के लिए भेंट किया जाए। उनकी इच्छा के अनुसार ही यह ताला अब राम मंदिर को भेंट किया गया है।