रामानुरागी राठौर परिवार ने निकाली भव्य शोभायात्रा आज से होगी रामकथा

रिपोर्ट/अनुराग तिवारी
आज अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जहां गांव गांव और शहर, कस्बों में अपने आराध्य राम की मंदिर में स्थापना
को लेकर वातावरण धर्ममय रहा वही नगर में भी इस विशेष आयोजन को लेकर बहुत प्रकार से धार्मिक आयोजन किए गए मंदिरों में जहां यज्ञ हवन अनुष्ठान राम कथा सुंदरकांड किए गए। वहीं महाप्रसादी और भंडारों का क्रम भी सुबह से लेकर देर रात तक अनवरत चलता रहा। इसी क्रम में नगर के पोखरनी स्थित राठौर परिवार जो अपने आप में राम कथा को समर्पित परिवार माना जाता है, राम जी के प्रति इस परिवार की अनन्या श्रद्धा और विश्वास सराहनीय, क्या बुजुर्ग,और क्या जवान,महिलाऐ और बच्चे इस परिवार के सभी सदस्य रामचरित्र मानस के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं।और प्रतिवर्ष अपने निवास पर रामकथा का भव्य आयोजन करते हैं, यही नहीं श्रावण मास में प्राचीन शिवालय में, शिवधाम पंचमढ़ी और हनुमान लला दरबार। केरपानी सहित बीजासन माता दरबार सलकनपुर
में भी यह परिवार रामकथा कर चुका।इस परिवार के मुखिया रामानुरागी रामप्रसाद राठौर और उनके पुत्र महेन्द्र राठौर की रामजी में अपार श्रद्धा है।अपने पुरे कुनबे को इन पिता पुत्र ने रामायण और राम से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। इसे संयोग ही कहां जाऐग आज 22जनवरी से इनके निवास पर सात दिवसीय रामकथा का आयोजन होना है, जिसका प्रारंभ इस परिवार ने नगर में राजाराम की भव्य राम दरबार की झांकी और शोभायात्रा निकाल कर कि जिसमें रामानुरागी भक्त जनों में बड़ी संख्या में पहुंचकर जय श्रीराम का उद्घोष किया। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी इस भव्य शोभायात्रा का जगह जगह रामभक्तो ने स्वागत कर अपनी आस्था को प्रकट किया, गौरतलब हो आज से इनके निवास पर बनारस के विद्वान मानस वाचक पंडित दिव्यांशु जी महाराज अपने श्रीमुख से रामकथा का वाचन करेंगे जिसमें उस रामानुरागी राठौर परिवार ने सभी मानसप्रेमीयो को सादर आमंत्रित किया है।