मलाजखंड स्टेट बैंक कर्मचारी खाताधारक से करते है पक्षपात
रिपोर्ट–देवेंद्र बलिये
मलाजखंड बैंक SBI में HCL एम्प्लाइज, शासकीय कर्मचारी, बड़े व्यापारी, बड़े किसानों का सम्मान पुर्वक बैंक के अन्दर केवायसी खाता होल्ड जैसी समस्या का निपटारा किया जाता है लेकिन एक दिन पहले रात्रि से कड़ाके की ठंड में उपस्थित सुबह बैंक खुलने का इंतजार करने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के मजदूर छोटे किसान आम नागरिकों को भुखे प्यासे केवायसी,खाता होल्ड, लाडली बहना का पैसा निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह समस्या जानकारी के अभाव में या अपने अधिकारों की जानकारी न होने के कारण गरीब मजदूरों की समस्या ना बैंक कर्मचारी,बैंक मैनेजर, जन प्रतिनिधि, जाती समाज सेवकों को यह नहीं दिख रहा या कहे देख कर अन देखा कर रहे *केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा देखा जा रहा* गांव – गांव में SBI कियोस्क बैंक केंद्र खोले गए हैं जिनमें से पैसों का लेनदेन ही होता है केवाईसी जैसी समस्या खाते होल्ड जैसे समस्या का समाधान नहीं इससे पूर्व में भी एसबीआई बैंक कर्मचारियों द्वारा खाताधारकों के साथ अपमानजनक व्यवहार देखा गया है जिसे प्रिंट मीडिया के द्वारा अखबारों में प्रसारित किया गया सूत्रों की माने तो अभी हाल ही में एसबीआई बैंक मलाजखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में रात्रि के समय से इंतजार करते खाताधारकों से जानकारी लेते हुए देखा जा रहा है जिला प्रशासन को इस समस्या के लिए गंभीर होने की आवश्यकता है एवं एसबीआई कर्मचारियों को सही दिशा निर्देश एवं सही जानकारी के साथ सम्मान पूर्वक कैंप लगाकर इन समस्याओं को समय से पूर्व निपटारा करने के लिए आदेशित करने की जरूरत है भारत देश में प्रभु राम तो आ गए लेकिन उनके आचरण के अनुसरण जनता की समस्या देखने वाले कब आएंगे क्षेत्रीय पत्रकारों को बैंक में परेशान हो रहे लोगों का फोटो विडियो बनाने के लिए भी गार्ड के द्वारा कुछ दिनों पुर्व अपमान कर मानव अधिकार का हनन किया गया है जिसकी खबर पहले भी लगाई गई है देखना है खबर का असर कितना कर्मचारी बदलते हैं या सिस्टम?