मेधावी छात्रों का होगा सम्मान, शिक्षाविद भीमसिंह सेंगर सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

रिपोर्ट विपिन जैन
बड़वाह-गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय स्कूलों के मेधावी विध्यार्थियो को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र में 45 वर्षो तक अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले क्षेत्र में लोकप्रिय रहे शिक्षाविद स्वर्गीय श्री भीमसिंह सेंगर की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति स्वरूप यह सम्मान सार्वजनिक गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम राइज स्कूल में दिया जाएगा। आयोजन समिति के मनीष शर्मा और सुधीर सेंगर ने बताया कि सरकारी स्कूलों के कक्षा के 10 वीं और 12 वीं में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षाविद भीमसिंह सेंगर अवार्ड दिया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को एक शील्ड, प्रमाण पत्र के साथ 12वीं एवम 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपये व द्वितीय प्राप्त करने वाले को 2500 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को सीएम राइज स्कूल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस सम्मारोह में मौजूद अतिथियों द्वारा इन मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्देश्य न केवल विद्यार्थियोंको सम्मानित करना है बल्कि सरकारी स्कूलो में पड़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित भी करना है।