केसीसी लोन दिलाने के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप आवेदक ने एसपी, कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट | कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल। मोहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत केसीसी लोन दिलाने के नाम पर एक आदिवासी युवक के साथ 50 हजार रु की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत आवेदक ने कलेक्टर एवं एसपी से की है।शिकायतकर्ता लक्ष्मण पिता कालूराम दहिकार ने अनावेदक बलवन्त पिता बीरसिंह काकोडिया निवासी बेहड़ा दामजीपूरा के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर पचास हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि अनावेदक बलवन्त ने लोन दिलवाने का झांसा देते हुए कहा कि बैंक के अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है तभी लोन मंजूर होता है। बैंक के अधिकारियों से मिलकर लोन मंजूर करवा दूंगा। उसके कुछ दिनों बाद बलवन्त ने बाटलाकला आकर कहा बैंक के अधिकारियों से बात हो गई है, लोन स्वीकृत करने के नाम पर तीन बार में उसने 50 हजार ले लिए और कोरे कागजों पे साइन करवा कर अपने पास रख लिए है। राशि देने के बाद भी आज दिनांक तक बलवन्त के द्वारा लोन पास नहीं करवाया गया है। आवेदक ने एसपी कलेक्टर से शिकायत करते हुए बलवंत के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।