रोजगार दो न्याय दो के तहत कांग्रेस का प्रदर्शन
रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।
देश के युवाओं को प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात कह कर ठगने वाले देश के प्रधानमंत्री विरुद्ध भारतीय युवा कांग्रेस की मुहिम रोजगार दो न्याय दो के तहत छत्तीसगढ़ के डौंडी लोहारा विधानसभा के दल्ली राजहरा में रोजगार दो न्याय दो वाला पेंटिंग करके केंद्र की मोदी सरकार से रोजगार की मांग की गई इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन,नीरज साहू ,मुकेश पटेल ,कृष्णकांत रावते आदि युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस ड़ौडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन एवं युवा कांग्रेस नेता नीरज साहू ने कहा की जो भाजपा सरकार 2 करोड़ यूवाओ को प्रत्येक वर्ष रोजगार देने का वादा कर के सत्ता में आई थी आज पुरे 10 साल हो गए हैं 20 करोड युवाओं को रोजगार मिलना था मगर 2 करोड़ भी नहीं मिला। आज करोडो युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं जब देश के युवा रोजगार की बात करते हैं तब उन्हे उन्हें मुद्दो से भटकने का काम केंद्र की मोदी सरकार करती है एवम जात पात के नाम पर उन्हें भड़काने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करते है
इसी महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर आज ड़ौडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के राजहरा में रोजगार दो न्याय दो वाल पेंटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया। भरत देवागंन ने कहा कि जिस तरह युवाओ के साथ अन्याय किया जा रहा है आने वाले समय में ये अभियान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक एक गांव में चलाया जाएगा एवम जनता को जागरूक किया जायेगा यूथ कांग्रेस युद्ध स्तर पर केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए अब पूरी तरह तैयार है 2024 के चुनाव में जनता जरूर केंद्र की मोदी सरकार को जवाब देगी।