नगर विधायक के हाथों परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को वितरित किया गया
रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र विजयपुर मे लर्निंग रिसोर्स पैकेज अंतर्गत निर्मित आईसीटी लैब का उद्घाटन किया। परिषदीय विद्यालयों के कुल 50 शिक्षकों को टैबलेट वितरण किया। नगर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प में शिक्षक वर्ग की सहभागिता अनिवार्य है। स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। डिजिटलाइजेशन से शैक्षणिक प्रगति का पैमाना लिखा जाएगा। प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर मिश्र,पियूष मिश्र,आभारानी जायसवाल,बृजेश कुमार,अनीता मिश्रा,अंजली यादव,विन्ध्यकेश तिवारी,विमलेश,मनीष पांडेय , शैलेंद्र सिंह ,नितिन तिवारी सहित 50अध्यापकों को टैबलेट वितरण किया गया। बीईओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 159 विद्यालयों के 292 शिक्षकों को टैबलेट दिया जायेगा। अब 12 पंजिका का आफलाइन खत्म हो जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी दिनेशचंद्र शुक्ला ने किया। अमरेश शुक्ला,महीप शुक्ला,शांति प्रकाश दुबे, प्रमोद कुमार आदि रहे।