मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक ने किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट: संदीप छाजेड़
आष्टा, मध्य प्रदेश राज्य कृषि वितरण बोर्ड भोपाल के प्रबंध संचालक श्रीमान शुक्ला ने किया निरीक्षण के दौरान पूरे प्रांगण में घूम कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया सुचारू नीलामी प्रक्रिया को देखा और किसानों से चर्चा की
फर्म न्यू विकास ट्रेडिंग पर किसान की उपज की तुलाई हो रही थी वहा अचानक जाकर किसान की उपज ई मंडी व्यवस्था के तहत हो रही तुलाई और तुल्लेया देवी सिंह से तुलाईं के दौरान उपयोग किए जा रहे एप की जानकारी लेते हुए सम्पूर्ण कार्य व्यवस्था की सूक्ष्म रूप से अवलोकन किया , प्रांगण में बड़े बी ओ टी आधार पर चल रहे बड़े तोल कांटे की जानकारी लेते हुए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए की आप लोग प्रयास करे की किसानों की तोल मंडी में लगे बड़े तोल कांटे से हो।
मुख्य मंत्री किसान भोजन व्यवस्था का अवलोकन कर किसानों को साफ और स्वच्छ पानी मिले ऐसी व्यवस्था के निर्देश दिए । व्यापारी फर्म जीतमल लखमी चंद पर स्वयं आगे रहकर व्यापारी से ई मंडी के तहत किसानों की उपज की बिलिंग किस तरह हो रही हे , बारीकी से देखा । इस तरह ई मंडी व्यवस्थाओं के तहत , किसानों के मंडीप्रांगण में प्रवेश से लगाकर निकासी तक, अनुबंध, नीलामी, तोल, भुगतान,आदि सभी ई व्यवस्थाओं का का बहुत सूक्ष्मता से अवलोकन किया और उचित निर्देश भी दिए ,।
यह अच्छी बात रही की सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद देख स्थानीय मंडी प्रशासन की ओर मंडी सचिव श्री मति प्रवीण चौधरी की प्रशंसा की । वही प्रांगण में कुछ आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सयुक्त संचालक ऋतु चौहान को निर्देश भी दिए ।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्रीमन शुक्ला ने कहा कि आज बहुत हर्ष का विषय है की हम आज से लगभग 40 मंडियों में यह ई मंडी प्रोजेक्ट की शुरुवात कर रहे है ,आष्टा जेसी आदर्श मंडी ने हमने यह व्यवस्था प्रबलता से प्रयोग में लाने का प्रयास किया है ,और हम सफल हो रहे हे, । आपको बता दे की आष्टा मंडी आय और आवक दोनो ही दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण मंडी है, धीरे धीरे किसानों को और सभी लोगो को यह व्यवस्था समझ आ रही है, और मेरा मानना है की ई मंडी व्यवस्था से सभी कार्य जल्दी और सुगमता पूर्वक हो पाएंगे, । चूंकि प्रदेश में 259 कृषि उपज मंडिया हे , जिन्हे हम चरणबद्ध तरीके से ई मंडी पोर्जेक्ट में शामिल करेंगे , फिलहाल हमारी 8 मुख्य पायलेट मंडिया हे जहा हमने यह ई मंडी प्रोजेक्ट को पिछले कुछ दिनों से मोबाइल वी एप के माध्यम से लागू कर दिया था और हम सफल भी रहे हे, और आज से प्रदेश की 40 मंडियों को इस ई मंडी प्रोजेक्ट में शामिल कर रहे हे, जहा पीओएस मशीन से यह ई मंडी प्रोजेक्ट व्यवस्था से मंडी संचालित होगी।